शेफाली जरीवाला के निधन के बाद क्यों भड़की राखी सावंत? इस एक्ट्रेस से बोली- तू अपना चेहरा देख

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 02:52 PM (IST)

नारी डेस्क:  कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला के निधन से हर किसी को झटका लगा है। उनके मौत के कई कारण सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत ने कॉस्मेटिक फिलर्स और बोटॉक्स के इस्तेमाल के खिलाफ एक कड़ा बयान दिया। दावा किया गया था शेफाली एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट लेती थीं जिसके बाद से इसे लेकर चचार्एं शुरू हो गई है। अब, राखी सावंत ने दिवंगत शेफाली पर कटाक्ष करने के लिए मलिका की खिंचाई की है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakhi Sawant (@rakhisawant2511)


दरसअल  मल्लिका ने एक सेल्फी वीडियो पोस्ट कर खुलासा किया कि उन्होंने कोई मेकअप नहीं किया, फ़िल्टर नहीं किया, अपने बालों को ब्रश नहीं किया और बताया कि उन्होंने यह वीडियो इसलिए शेयर किया ताकि वह, सभी के साथ, बोटॉक्स, कृत्रिम कॉस्मेटिक फिलर्स को ना कह सकें और जीवन को हां कह सकें, स्वस्थ जीवन जीने के तरीके को हां कह सकें। यह बयान राखी को पसंद नहीं आया, उन्होंने इसे लेकर   मल्लिका को खूब सुनाया।


राखी ने वीडियो शेयर कहा- "क्या है ये? ऊपर से मल्लिका शेरावत बोलती है मैं नैचरल हूं बोटोक्स की वजह से शेफाली को कुछ हुआ है। क्या गलत है? हम नई जानते नई? फोरेंसिक रिपोर्ट, डॉक्टर बताएंगे ना उसको या हुआ था? मल्लिका शेरावत तुम बहती गंगा में हाथ मत धो। किसी का अच्छा नहीं कर सकता तो बुरा भी मत करो। खुद का चेहरा बता रही है ओह मैं तो बहुत खूबसूरत हूं, प्यासा दिल मेरा, कभी मेरे साथ बहुत रातें गुजरे। गुजर गुजर के तुम अमेरिका सेट हो गए भाई। ठीक है? तुम मत बोलो किसी को।”


वहीं इसके बाद राखी ने यह भी कहा कि लड़कियों को सिर्फ सुंदर दिखने के चक्कर में खुद को भूखा नहीं रखना चाहिए और अपनी हेल्थ को प्राइयोरिटी देनी चाहिए। उन्होंने बॉडी शेमिंग बंद करने की भी बात कही और शेफाली की मौत से मिले सबक को सभी के लिए एक चेतावनी बताया है। उन्होंने कहा, “बॉलीवुड में खूबसूरत दिखने के लिए हमें क्या-क्या करना पड़ता है। मैं तो सारी जिंदगी भूखी रही हूं, लेकिन अब मैंने सब खाना शुरू कर दिया है। अब अगर मैं मोटी लगूं तो बर्दाश्त कर लेना, ये मत कहना कि तू मोटी है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static