Abdu Rozik ने Laughter Chefs 2 को क्यों किया अलविदा? सामने वजह आई

punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 12:06 PM (IST)

नारी डेस्क: कलर्स के पॉपुलर शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 इस समय सुर्खियों में बना हुआ है। शो के इस सीजन में कुछ पुराने चेहरे हैं, जबकि कुछ नए कंटेस्टेंट्स भी नजर आ रहे हैं। इनमें से एक नया नाम है बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अब्दू रोजिक। हाल ही में, अब्दू ने शो को अलविदा ले लिया, और इसके पीछे की वजह अब सामने आ गई है। आइए जानते हैं कि आखिर अब्दू ने शो क्यों छोड़ा।

एल्विश के साथ जोड़ी बनाकर किया धमाल

लाफ्टर शेफ्स में अब्दू रोजिक और यूट्यूबर-एक्टर एल्विश यादव की जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। दोनों की जोड़ी को शो में "छोटे मियां, बड़े मियां" का टैग मिला था। शो में कुकिंग के साथ-साथ उनका कॉमेडी टेम्पर भी दर्शकों को बहुत पसंद आया। दोनों साथ में जमकर मस्ती करते थे और फैंस को हंसी का तड़का देते थे।

PunjabKesari

अब्दू ने शो छोड़ने का कारण

अब ये जोड़ी अपकमिंग एपिसोड्स में नहीं दिखाई देगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दू रोजिक ने शो छोड़ने का फैसला रमजान के कारण लिया है। अब्दू ने बताया कि उन्हें रमजान के दौरान घर वापस लौटने की जरूरत महसूस हुई। इस वजह से वे दुबई लौट रहे हैं और शो को अलविदा ले रहे हैं। अब उनके फैंस के लिए यह एक बड़ा झटका है क्योंकि अब वे एल्विश यादव के साथ उनका मजेदार एंटरटेनमेंट नहीं देख पाएंगे।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bollywood Bubble Television (@bollywoodbubbletelly)

अब शो के मेकर्स एल्विश यादव के लिए नए सेलेब्रिटी साथी की तलाश कर रहे हैं। यानी अब्दू की जगह पर एक नया सितारा शो में एंटरटेन करेगा। यह बदलाव दर्शकों के लिए एक नया अनुभव होगा, लेकिन अब्दू की कमी जरूर महसूस होगी।

ये भी पढ़े: Tamannaah Bhatia-Vijay Varma का हुआ ब्रेकअप, बस दोस्त बनकर रहेगा ये पावर कपल!

शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

बात करें शो के बाकी कंटेस्टेंट्स की, तो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 में कई मशहूर चेहरे शामिल हैं। शो में पहले सीजन से जुड़े हुए कंटेस्टेंट्स में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, और राहुल वैद्य शामिल हैं। वहीं, रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, समर्थ जुरैल, एल्विश यादव और मन्नारा चोपड़ा जैसे नए कंटेस्टेंट्स भी इस सीजन का हिस्सा बने हैं। अब्दू रोजिक भी इन्हीं नए कंटेस्टेंट्स में शामिल थे, लेकिन अब वे शो में दिखाई नहीं देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static