Meta उठा रहा है बड़ा कदम: WhatsApp पर अब लगा सकती है लिमिट!

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 04:47 PM (IST)

नारी डेस्क: इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर जल्द ही एक बड़ा अपडेट आने वाला है, जिसके बाद यूजर्स और बिजनेस अकाउंट्स को एक महीने में भेजे जाने वाले ब्रॉडकास्ट मैसेज की संख्या पर लिमिट लग सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से।

WhatsApp में आएगा बदलाव

WhatsApp यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। मेटा (Meta) जल्द ही ब्रॉडकास्ट मैसेज पर लिमिट लगाने की तैयारी कर रहा है। TechCrunch की रिपोर्ट के मुताबिक, आने वाले हफ्तों में कंपनी यह तय करने जा रही है कि एक महीने में यूजर्स और बिजनेस अकाउंट्स कितने ब्रॉडकास्ट मैसेज भेज सकते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य स्पैम मैसेज को कम करना है, खासकर उन यूजर्स को जो अनचाहे संदेशों से परेशान हैं। इससे पहले भी मेटा ने बिजनेस अकाउंट्स द्वारा भेजे जाने वाले मार्केटिंग मैसेज पर लिमिट लगाई थी, ताकि स्पैम की समस्या को कम किया जा सके।

ज्यादा मैसेज भेजने के लिए क्या करना होगा?

यदि कोई यूजर या बिजनेस अकाउंट ज्यादा ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजना चाहते हैं, तो उन्हें WhatsApp के स्टेटस और चैनल जैसे दूसरे टूल्स का सहारा लेना होगा। फिलहाल, WhatsApp Business यूजर्स के पास अनलिमिटेड ब्रॉडकास्ट मैसेज भेजने का विकल्प है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार मेटा भविष्य में एक पेड वर्जन लाने की योजना बना रहा है, जिसके तहत अधिक मैसेज भेजने के लिए शुल्क लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Momos के शौकीन के लिए जरूरी खबर! फ्रिज में मिला कुत्ते का कटा सिर और ...

WhatsApp के नए फीचर्स

WhatsApp जल्द ही कुछ नए फीचर्स की टेस्टिंग शुरू करने वाला है। इनमें कस्टमाइज किए गए ब्रॉडकास्ट मैसेज का फीचर शामिल है, जिससे यूजर्स प्रोडक्ट अपडेट और हॉलिडे सेल के लिए कस्टमाइज्ड मैसेज भेज सकेंगे। इसके अलावा, ऐप में मैसेज शेड्यूल करने की सुविधा भी जल्द ही मिलने वाली है। इसके साथ ही बिजनेस यूजर्स के लिए पायलट प्रोग्राम भी शुरू किया जाएगा, जिसमें उन्हें 250 कस्टमाइज्ड मैसेज मुफ्त मिलेंगे। इसके बाद, अतिरिक्त मैसेज भेजने के लिए शुल्क लिया जाएगा, हालांकि इसकी कीमत अभी तय नहीं की गई है।

PunjabKesari

वीडियो कॉल में नया ऑप्शन

WhatsApp इस महीने की शुरुआत में एक और नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, जो किसी मैसेज के जवाब को थ्रेड में जोड़ने की सुविधा देगा। इससे चैट को ट्रैक करना आसान हो जाएगा। साथ ही, WhatsApp वीडियो कॉल्स के लिए एक नया फीचर भी ला रहा है, जिसमें कॉल उठाने से पहले कैमरा को बंद करने का ऑप्शन मिलेगा।

इन नए अपडेट्स के साथ WhatsApp का यूजर एक्सपीरियंस और भी बेहतर हो सकता है।
 
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static