क्या होता है टाइफाइड? यूं करें पहचान, जानें बचाव का तरीका
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2020 - 04:19 PM (IST)
टाइफाइड एक तरह की बैक्टीरियल इंफेक्शन है, जिसकी वजह से व्यक्ति को तेज बुखार, उल्टी और चक्कर आने जैसा महसूस होता है। अगर समय रहते इसका इलाज न किया जाए तो यह बुखार जानलेवा भी हो सकता है। आज कोरोना वायरस के अलावा टाइफाइड भी लोगों को बहुत तेजी से अपना शिकार बना रहा है। ज्यादातर यह बुखार गंदा पानी और गंदे हाथों के साथ पिए जाने वाले पानी की वजह से होता है। आइए जानते हैं इस बुखार से जुड़ी कुछ खास बातें...
आइए जानते हैं कैसे फैलता है टाइफाइड
-दूषित पानी पीने की वजह से
-घर का भोजन करने की बजाय बाहर का ज्यादा खाना
-घर, स्कूल और ऑफिस के आसपास फैली गंदगी
-पीड़ित व्यक्ति के करीब रहने की वजह से
बुखार के लक्षण
-तेज बुखार, खासतौर पर दिन के वक्त बुखार ठीक रहना मगर रात को फिर चढ़ जाना।
-थकान महसूस करना।
-पेट में हमेशा दर्द रहना
-शरीर टूटना
-बेचैनी
-पेट खराब
-भूख में कमी
-शरीर पर लाल धब्बे दिखाई देना।
बचाव का तरीका
एंटीबायोटिक्स दवाएं, जो डॉक्टर देते हैं। इन सबके अलावा पीड़ित व्यक्ति पानी को उबालकर पिएं। पूरी तरह पका और ताजा खाना खाएं। हो सके तो इस बुखार से बचने के लिए नॉनवेज से परहेज करें। बाजार से जो फल लेकर आएं उनका सेवन धोने के बाद ही करें। अपने आसपास की साफ-सफाई का ध्यान जरुर रखें। किसी भी पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। ज्यादा से ज्यादा ओमेगा-3 युक्त डाइट का सेवन करें। डाइट में अखरोट, बादाम और हेल्दी नट्स को शामिल करें।