चेहरे पर निखार लाएगा Derma Roller, जानें कैसे करें इस्तेमाल

punjabkesari.in Wednesday, May 06, 2020 - 12:41 PM (IST)

डर्मा रोलर एक ऐसा ब्यूटी टूल है, जो ना केवल आपकी स्किन को बेहतर बनाता है बल्कि उसे यंग बनाने में भी मदद करता है। साथ ही इससे त्वचा रंगत में भी निखार आता है और आप अधिक खूबसूरत दिखने लगती हैं। दरअसल, इससे बल्ड सर्कुलेशन बेहतर ढंग से होता है, जिससे स्किन की कई प्रॉब्लम्स दूर रहती हैं। चलिए आपको बताते हैं कि क्या है डर्मा रोलर और इसे इस्तेमाल करने के फायदे।

 

क्या है डर्मा रोलर?

डर्मा रोलर रोलिंग बैरल है, जिसमें सूइयां लगती हैं और इन्हें स्किन की गहराई में डाला जाता है। इससे बेकार टिश्यूज दूर होते हैं और त्वचा में कोलेजन का स्तर बढ़ता है। साथ ही इससे रक्त संचार भी बेहतर तरीके से होना शुरू हो जाता है। वहीं जब इसका कंजेक्शन सीरम के साथ होता है तो पोषण को अवशोषित करने की क्षमता 90% तक बढ़ जाती है।

PunjabKesari

डर्मा रोलर में दर्द हो तो...

बात अगर इसमें दर्द की तो वो त्वचा पर डाले जा रहे प्रैशर पर निर्भर पर करता है। अगर आपकी स्किन सेंसटिव है या दर्द सहन नहीं कर पाती तो आप एक्सपर्ट से क्रीम लगाने के लिए कह सकते हैं।

मुहांसों में ना लें ट्रीटमेंट

अगर आपके चेहरे पर मुंहासे, पिंपल्स या एक्ने है तो इस स्थिति में यह ट्रीटमेंट ना लें। इससे आपकी समस्या बढ़ सकती हैं। साथ ही ऐसे समय में डर्मा रोलिंग करवाने से स्किन में इंफैक्शन का खतरा भी बढ़ ज्यादा रहता है।

PunjabKesari

ऐसे करें रोलिंग

चेहरे पर डर्मा रोलर को घुमाते समय आपको बहुत सावधारनी बरतनी पड़ती है। आप दबाव कम डालें, ताकि खून ना निकलें और इसे 40 मिनट से ज्यादा ना करें। होंठों के आसपास इसे घुमाते समय रोलिंग तिरछा कर लें।

PunjabKesari

बरतें ये सावधानी

-डर्मा रोलर का इस्तेमाल बिना जानकारी के ना करें और यह ट्रीटमेंट किसी एक्सपर्ट से ही करवाएं 
-यह ट्रीटमेंट करने से पहले स्किन पर सुन्न क्रीम लगा लें, ताकि खून ना निकलें।
-अगर आपको दर्द, खून या सूजन महसूस हो तो इसे तुरंत बंद कर देें।
-सुई को ज्यादा देर तक होंठों पर ना रखें, नहीं तो खून निकल आएगा।
-इसे इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह साफ करें। इस ट्रीटमेंट में सूईं स्किन के अंदर जाती है इसलिए जरूरी है कि यह पूरी तरह स्वच्छ हो, ताकि कोई एलर्जी या इंफैक्शन ना हो।
-डर्मा रोलिंग के बाद स्किन पर कोई कैमिकल या फ्रूट बेस क्रीम ना लगाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static