क्या आप जानते हैं कितनी तरह का होता है कैंसर? जानिए इसके लक्षण, बचाव और प्रकार
punjabkesari.in Saturday, Feb 04, 2023 - 11:21 AM (IST)
कैंसर एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर में फैलकर शरीर को कमजोर बनाती है। इस बीमारी के प्रति लोगों में जागरुकता न होने के कारण दुनियाभर में लाखों लोग इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाते हैं। कैंसर के प्रति जागरुक करने के लिए हर साल 4 फरवरी यानी आज के दिन कैंसर दिवस मनाया जाता है। गलत खान-पान, खराब लाइफस्टाइल के कारण इस खतरनाक बीमारी का जोखिम बढ़ सकता है। कैंसर क्या है यह कितनी तरह का होता है इसके मुख्य प्रकार क्या हैं और इसके लक्षण क्या है आज आपको इसके बारे में बताएंगे। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में...
क्या होता है कैंसर?
एक्सपर्ट्स के अनुसार, कैंसर तब होता है जब शरीर में कोशिकाएं अनियंत्रित रुप से बढ़ने लगती हैं। ऐसी स्थिति में कोशिकाओं में कुछ बदलाव होने लगते हैं जिसके कारण यह बढ़ने लगती हैं और कैंसर का कारण बन सकती हैं। यह कोशिकाएं शरीर के पोषण को अपनी ओर आकर्षित करने लगती हैं जिसके कारण शरीर कमजोर होने लगता है। इसके परिणामस्वरुप यह कैंसर कोशिकाएं शरीर के अन्य अंगों में फैल सकती हैं जिसके कारण व्यक्ति काफी बीमार हो सकते हैं।
कितनी तरह का होता है कैंसर
कैंसर कई प्रकार के होते हैं जिनमें से कुछ प्रकार के कैंसर की आज हम बात करेंगे।
स्किन कैंसर
यह तब होता है जब त्वचा की कोशिकाएं असामान्य रुप से बढ़ने लगती हैं। स्किन कैंसर मुख्य रुप से उन हिस्सों में होता है त्वचा को जो हिस्सा सूर्य के संपर्क में आता है।
फेफड़े का कैंसर
यह कैंसर तब होता है जब फेफड़ों में कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं। फेफड़े का कैंसर मुख्य रुप से धूम्रपान पीने के कारण होता है।
गले का कैंसर
यह कैंसर सांस की नली को प्रभावित करता है जिसके कारण मरीज के अंगों में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता। इस कैंसर के कारण गले के आकार में भी बदलाव आने लगता है।
ब्लड कैंसर
इस कैंसर को ल्यूकेमिया भी कहते हैं। यह खून में पाई जाने वाली सफेद रक्त कोशिकाओं को मुख्य रुप से प्रभावित करता है। ब्लड कैंसर मुख्य रुप से रक्त कोशिकाओं के जीन में होने वाले असामान्य बदलाव के कारण होता है।
लिवर कैंसर
यह कैंसर लिवर की कोशिकाओं से शुरु होकर धीरे-धीरे फैलने लगता है। शुरुआत में इसके लक्षण नहीं दिखते लेकिन जैसे-जैसे यह कैंसर बढ़ता है इसके लक्षण महसूस होने लगते हैं।
किडनी कैंसर
यह कैंसर तब होता है जब कोशिकाओं के डीएनए संरचना में बदलाव आने लगता है बदलाव आने के कारण कोशिकाएं अनियंत्रित हो जाती है।
किन कारणों से होता है कैंसर?
. गलत खान पान जैसे तला भुना, नमकीन फूडस का सेवन
. मोटापा या शरीर के बढ़ता वजन
. शराब और स्मोकिंग का सेवन करने के कारण
. तंबाकू का सेवन
. फिजिकली एक्टिव न रहना और एक्सरसाइज न करने के कारण
लक्षण
. शरीर में थकान महसूस होना
. भोजन करने समय निगलने में मुश्किल होना
. लगातार मांसपेशियों में अकड़न रहना और दर्द होना
. रात में पसीना आना और लगातार बुखार रहना
. लगातार खांसी होना
. सांस संबंधी समस्याएं
कैसे करें बचाव?
कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचने के लिए आप अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करें। हैल्दी और पोषक तत्वों से भरपूर आहार का सेवन करें, अपना वजन नियंत्रित रखें, शराब और स्मोकिंग से परहेज रखें। नियमित एक्सरसाइज करें और घर से बाहर निकलने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन लगाएं।