वाजिद खान की पत्नी ने फिर किया दर्द बयां, बोलीं- 17 सालों से झेल रही हूं

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2020 - 11:29 AM (IST)

इन दिनों देशभर में लव जिहाद और धर्मांतरण विरोधी कानून चर्चा का विषय बना हुआ है। कई स्टार्स इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच बाॅलीवुड के फेमस म्यूजिक डायरेक्टर वाजिद खान की पत्नी कमालरुख ने इस मुद्दे पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने बीते दिन सोशल मीडिया के जरिए ससुरालवालों के खिलाफ चौंका देना वाला खुलासा कर किया है। वाजिद की पत्नी ने उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा ता कि वो उन्हें जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए कह रहे हैं। वहीं एक बार फिर से कमालरुख ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि वह ये सब 17 साल से बर्दाशत कर रही है। 

हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में वाजिद खान की पत्नी ने कहा, 'अपने बच्चों के लिए मैं एक पिता और मां दोनों हूं। मेरी बेटी 16 साल की है और बेटा 9 साल का है। उनकी जिंदगी और उनकी पढ़ाई को सही तरीके से चलाने के लिए मुझे भुगतान करना होगा। मैं हाइपोथैरेपिस्ट के रूप में काम करती हूं। वाजिद का समर्थन हमारी कमाई का प्राथमिक स्त्रोत रहा है। वो लोग मेरे बच्चों से अधिकार छीन रहे हैं जिन्होंने पिछले 7-8 सालों में कभी भी मेरे या मेरे बच्चों के साथ संपर्क नहीं किया।' 

PunjabKesari

कमालरुख ने आगे कहा, 'मुझे ऐसे में हर तरह से लड़ने की जरूरत है। मैंने न्याय की उम्मीद करते हुए इन सभी बातों का खुलासा किया है। अपनी शादी के 17 सालों में मैंने जो दर्द झेला है वो किसी भी महिला को नहीं झेलना चाहिए। हमेशा से वाजिद के परिवार ने कहा है कि हमारे बच्चे नाजायज है। क्योंकि मुस्लिम कानून के मुताबिक हमारी शादी नहीं हुई थी। मेरी उपस्थिति में भी वाजिद की मां उनसे दोबारा शादी करने को कहती थी। जिसे वाजिद करने के लिए बिल्कुल भी सहमत नहीं थे।' 

PunjabKesari

उन्होंने आगे बताया, 'वाजिद एक पति के रुप में मेरी तरफ से कभी खड़े नहीं हुए। उन लोगों की रणनीति थी कि अगर मैं धर्म नहीं बदलती बदलती हूं तो वाजिद तलाक की अर्जी दाखिल कर देंगे। लेकिन हमने तलाक नहीं लिया था क्योंकि उन्हें अपनी गलती का एहसास हो गया था।' 

PunjabKesari

गौरतलब है कि बीते दिनों वाजिद खान की पत्नी ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था, 'मैं पारसी थी जबकि मेरे पति मुस्लिम थे। वाजिद से शादी करने से पहले हम 10 साल रिलेशनशिप में थे। हमने शादी भी स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत की थी। इंटरकास्ट शादी करने के बाद धर्म के आधार पर मुझे भेदभाव का सामना करना पड़ रहा है।' उनका कहना है कि जहां एक तरफ वह अपने पति के निधन के दुख से बाहर नहीं निकल पा रही हैं वहीं दूसरी तरफ सिंगर का परिवार उन्हें जबरदस्ती इस्लाम धर्म कबूलने के लिए परेशान कर रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kamalrukh Kahn (@kamalrukhkhan)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static