सिर्फ 1 कैप्सूल से पाएं गोरी और निखरी त्वचा

punjabkesari.in Tuesday, Dec 26, 2017 - 06:10 PM (IST)

गोरा निखार पाने की इच्छा हर लड़की के मन में होती है। इसके लिए लड़कियां तरह-तरह की क्रीम्स और ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती है, जो किसी को तो सूट कर जाते है लेकिन इनके साइड-इफैक्ट से स्किन को नुकसान भी झेलना पड़ जाता है। अगर भी इन ट्रीटमेंट की सहारा लेती है तो इस छोड़कर घरेलू नुस्खे ट्राई करें। आज हम आपको एक ऐसी ही चीज के बारे मेम बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से गोरा निखार पाया जा सकता है। 

PunjabKesari
विटामिन-ई का केप्सूल 
विटामिन ई केप्सूल की मदद से आप खूबसूरत निखार पा सकते है। इसका चेहरे पर कोई साइड इफैक्ट भी नहीं है। यह केप्सूट मार्कीट में किसी भी मेडिकल स्टोर से आसानी से मिल जाता है।  

PunjabKesari

इस्तेमाल करने का तरीका
1. थोड़ा- सा नारियल तेल लें और उसमें विटामिन-ई केप्सूल काटकर उसके अंदर का तेल मिला दें। 

2. इस पेस्ट को सोने से पहले चेहरे और अन्य अंगों पर लगाएं, जिन्हें आप गोरा करना चाहते हैं। इसे पेस्ट को कम से कम 15 मिनट तक लगाकर मसाज करें और रातभर तक लगा रहने दें। फिर सुबबह उठकर चेहरा धो लें। 

3. तेल रातभर आपकी स्किन पर काम करेगा। यह रोमछिद्रों में पहुंचगे और रंग निखारने में मदद करेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static