बीच मैदान विराट ने पत्नी पर लुटाया प्यार, पति के इजहार-ए-इश्क को देख शरमाई अनुष्का
punjabkesari.in Wednesday, May 28, 2025 - 01:51 PM (IST)

नारी डेस्क: मंगलवार को आईपीएल 2025 के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया, जिसके बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने एक-दूसरे को फ्लाइंग किस भेजा। दोनों के बीच का यह प्यारा सा पल कैमरे में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है। ये लव बर्ड्स किसी ना किसी बहाने अपने प्यार का इजहार कर ही देते हैं।
Real Lover Boy! #virushka pic.twitter.com/e9eDSYHZrj
— TANYA SINGHANIA (@tanya_singhania) May 27, 2025
प्लेऑफ से पहले कोहली और आरसीबी का समर्थन करने के लिए अभिनेत्री लखनऊ के इकाना स्टेडियम के स्टैंड में मौजूद थीं। आरसीबी द्वारा एलएसजी पर छह विकेट से जीत दर्ज करने के बाद, विराट कोहली अपने साथियों के साथ टहल रहे थे। जब उन्होंने अनुष्का को भीड़ के बीच देखा तो वे रुक गए और उन्हें फ्लाइंग किस भेजा। अनुष्का ने भी जवाब दिया और उन्हें फ्लाइंग किस भेजा, जिससे यह आईपीएल 2025 के उनके सबसे प्यारे पलों में से एक बन गया।
विराट ने प्लेऑफ से पहले बड़ी जीत हासिल करने के लिए टीम की सराहना की। इसके साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 के क्वालीफायर 1 में पहुंच गई है। 23 मई को अनुष्का और विराट अयोध्या के राम मंदिर और हनुमान गढ़ी गए। अपनी यात्रा के दौरान, दंपति ने हनुमान गढ़ी के महंत ज्ञानदास के उत्तराधिकारी और संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दत्त से भी मुलाकात की।अनुष्का शर्मा अपने पति विराट कोहली का उत्साहवर्धन करने के लिए आईपीएल में अक्सर भाग लेती रहती हैं।