फिल्म इंडस्ट्री के 'भारत कुमार' का निधन, आज सुबह मनोज कुमार ने दुनिया को कह दिया अलविदा
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 09:52 AM (IST)

नारी डेस्क: दिग्गज अभिनेता-फिल्मकार मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। 87 वर्ष की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली, शुक्रवार सुबह मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उन्हें "शहीद", "उपकार" और "पूरब और पश्चिम" जैसी देशभक्ति फिल्मों की श्रृंखला के लिए 'भारत कुमार' के रूप में जाना जाता था। उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लह दौड़ गई है।
उद्योग के दिग्गज, जिन्होंने फिल्मों ने 1960 और 1970 के दशक के अंत में बॉक्स ऑफिस पर राज किया, कुछ समय से बीमार थे और उम्र संबंधी समस्याओं के कारण कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में सुबह 3.30 बजे उनका निधन हो गया, यह जानकारी पारिवारिक मित्र और फिल्मकार अशोक पंडित ने दी। अस्पताल के सीईओ और कार्यकारी निदेशक डॉ. संतोष शेट्टी ने एक बयान में कहा- "वह पिछले कुछ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती थे।"
फिल्म निर्माता के बेटे कुणाल ने बताया कि उनके पिता कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और पिछले कुछ सालों से बिस्तर पर थे। उन्होंने कहा कि कुमार अस्पताल में आते-जाते रहे और हाल ही में निमोनिया के कारण उन्हें भर्ती कराया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें "भारतीय सिनेमा के प्रतीक" के रूप में याद किया। पीएम ने अपने पोस्ट में लिखा- "दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता श्री मनोज कुमार जी के निधन से गहरा दुख हुआ। वह भारतीय सिनेमा के प्रतीक थे, जिन्हें विशेष रूप से उनकी देशभक्ति के उत्साह के लिए याद किया जाता था, जो उनकी फिल्मों में भी झलकता था। मनोज जी के काम ने राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रज्वलित किया और पीढ़ियों को प्रेरित करना जारी रखेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएँ उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति,"।