घर में Positivity लेकर आएंगी गुलाब की पंखुड़ियां, यहां रखने से होगी धन की बरसात
punjabkesari.in Saturday, Jul 22, 2023 - 02:57 PM (IST)
हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन खुशियों से भरा रहे। जिंदगी में किसी चीज की कमी न हो, घर में भी पॉजिटिव वातावरण हो। घर में पॉजिटिविटी लाने के लिए कुछ लोग घर में सुगंधित इत्र, रुम फ्रेशनर छिड़कते हैं। लेकिन परफ्यूम की सुगंध घर में कुछ देर के लिए ही रहती हैं। जिसके कारण इसका बार-बार इस्तेमाल करना पड़ता है। परफ्यूम और रुम फ्रेशनर के अलावा आप घर में कुछ प्राकृतिक तरीकों के साथ भी महक ला सकते हैं। गुलाब की फूल की आपके घर में पॉजिटिविटी और सुगंध दोनों चीजें लेकर आएंगी। ऐसे में वास्तु शास्त्र के अनुसाार, गुलाब की पंखुड़ियों को घर में रखने के कुछ नियम भी बताए गए हैं। तो चलिए जानते हैं इससे जुड़े नियमों के बारे में...
यहां रखें पंखुड़ियां
वास्तु शास्त्र के अनुसार, पंखुड़ियों को घर में रखने से पॉजिटिविटी आती है इसे घर में रखने से आप पॉजिटिव महसूस करेंगे।
आर्थिक समस्या होगी दूर
अगर आपके घर में पैसे से संबंधी दिक्कते होती है तो आप एक कटोरी पानी में गुलाब की पंखुड़ियां डाल दें। इससे घर पैसे से जुड़ी समस्याएं आपकी दूर होने लगेगी।
घर में आएगी शांति
गुलाब की ताजी पंखुड़ियां परिवार के सदस्यों को शांति देती हैं। इसके अलावा इन्हें घर में रखने से आप तनाव मुक्त भी रहेंगे।
पॉजिटिविटी का होगा सचार
अगर घर में नेगेटिविटी रहती है तो आप गुलाब की पंखुड़ियों को घर में रख दें। इससे नेगेटिविटी का असर कम होगा और घर में पॉजिटिविटी का संचार होने लगेगा।
कर्ज से मिलेगा छुटकारा
अगर आप कर्ज में डूब चुके हैं तो आप गुलाब के फूल के ऊपर कपूर रखकर आरती करें। इसके बाद यह फूल मां लक्ष्मी को चढ़ा दें। आप पर चढ़ा कर्ज धीरे-धीरे उतरने लगेगा।