चेहरे पर दिख रहे हैं Open Pores तो लगाएं मेथी पैक

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 01:04 PM (IST)

चेहरे पर दाग-धब्बे, डार्क सर्कल्स, एक्ने और ओपने पोर्स की समस्या आम हो गई है। खासकर ऑयली त्वचा पर मुंहासे, दाग धब्बे, रुखी त्वचा और एजिंग के कारण छोटे-छोटे गड्डे नजर आने लगते हैं। जिन्हें पोर्स कहा जाता है। इन पोर्स में हेयर फॉलिकल और सिबेसियस ग्लैंड्स होते हैं जो सीबम के प्रोडक्शन का काम करते हैं। यह आपके त्वचा को हाइड्रेट और नम रखने में सहयाता करते हैं। सीबम प्रोडक्शन की कमी के कारण स्किन में इलास्टिसिटी की समस्या आने लगती है। जिसके कारण त्वचा में कोलेजन का प्रोडक्शन भी कम होने लगता है। आप मेथी का इस्तेमाल चेहरे के ओपन पोर्स की समस्या से राहत पाने के लिए कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि कैसे आप मेथी का अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। 

PunjabKesari

मेथी क्यों होती है स्किन के लिए फायदेमंद 

मेथी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटीएजिंग पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आपके चेहरे को अच्छे से मॉइश्चराइज करने का काम करते हैं। यह आपकी त्वचा को एक्सफोलिएट करने में भी बहुत ही मददगार होते हैं। 

मेथी और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाएं

आप चेहरे के दाग-धब्बे, डार्क सर्कल्स और एक्ने की समस्या को दूर करने के लिए मेथी और मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपकी त्वचा टाइट और सॉफ्ट दिखती है। 

PunjabKesari

कैसे बनाएं 

. फेसपैक बनाने के लिए आप सारी रात 1 चम्मच मेथी दाने के पानी में भिगो कर रख दें। 
. सुबह उठकर मेथी दाने को ब्लैड कर लें। नीम के 5-6 पत्ते, खीरा (छोटा सा) भी ब्लैंड कर लें।
. एक कटोरी में मुल्तानी मिट्टी, नींबू का रस और ब्लैंड किया हुआ मिश्रण डालें। 
. इसे चेहरे पर अच्छे से लगाएं और  15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।
. हल्के हाथों से मसाज करें और चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। 

मेथी-एलोवेरा जेल सीरम करें इस्तेमाल 

आप चेहरे को साफ करने के बाद एनलार्ज पोर्स को कम करने के लिए मेथी और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपके चेहरे को ओपन पोर्स को अनलॉक करके डेड स्किन सेल्स को साफ करने का काम करते हैं। 

PunjabKesari

कैसे बनाएं सीरम 

. सीरम बनाने के लिए आप  दो कप पानी गर्म कर लें। 
. इसमें नीम के पत्ते, नींबू का ऊपरी हिस्सा डालकर उबालें। 
. इस मिश्रण को ठंडा करने के लिए रख दें और फिर इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं। 
. जब यह सारी चीजें अच्छे से मिल जाएं तो फिर इसे किसी स्प्रे बोतल में डालकर रख दें। 
. फेस पैक लगाने के बाद आप इसे चेहरे पर लगाएं.। 
. आप 2 हफ्ते तक इस सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे चेहरे के ओपन पोर्स दूर हो जाएंगे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static