बालों में आएगी चमक और बनेंगे मजबूत, ऐसे इस्तेमाल करें पान के पत्ते
punjabkesari.in Sunday, Jun 05, 2022 - 11:58 AM (IST)
महिलाओं के लिए खूबसूरती बहुत ही महत्व रखती है। हर महिला चाहती है कि त्वचा चमकती रहे, बाल मजबूत रहें। इसके लिए वह कई सारे ब्यूटी प्रोडक्ट्स चेहरे पर इस्तेमाल भी करती हैं। बालों में भी कई तरह के शैंपू लगाती हैं। परंतु आप कई घरेलु चीजों से भी अपने बालों की चमक बढ़ा सकते हैं। पान के पत्ते माउथ फ्रेशनर से लेकर धार्मिक कार्यों के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं। आप बालों के लिए भी पान के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इसके बारे में...
झड़ते बालों के लिए
गलत खान-पान और डाइट कही न कही बालों को भी खराब कर रही है। इस समस्या से राहत पाने के लिए आप पाने के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें पाए जाने वाले एंटीबैक्टिरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण बालों के लिए एक आयुर्वेदिक दवा की तरह काम करते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
सामग्री
पान के पत्ते - 5-6
नारियल तेल - 3 चम्मच
कैस्टर ऑयल - 2 चम्मच
पानी - 2 चम्मच
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले पान के पत्तों में थोड़ा सा पान डालकर अच्छे से पीस लें।
. फिर पेस्ट को एक बाउल में निकाल लें। फिर इसमें नारियल तेल मिलाएं।
. इसके बाद इसमें कैस्टर ऑयल मिलाएं। सारी चीजों को अच्छे से मिला लें।
. सामग्री को अपने स्कैलप में लगाएं। 1 घंटे के बाद अपने बालों को धो लें ।
बालों की ग्रोथ के लिए
आप बालों की ग्रोथ के लिए भी पान के पत्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप पाने के पत्तों का इस्तेमाल करके अपने बालों की ग्रोथ कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल
सामग्री
पान की पत्तियां - 3
तिल या नारियल का तेल - 2 चम्मच
इस्तेमाल करने की विधि
. सबसे पहले आप पान के पत्तों को अच्छे से पीस लें।
. फिर उसमें कुछ बूंदे नारियल तेल या फिर तिल के तेल की मिक्स करें।
. सामग्री को अच्छे से मिलाकर बालों में लगाएं। 1 घंटे तक इसे बालों में लगाएं।
. फिर इसके बाद बालों को शैंपू से धो लें ।
. आप नियमित तौर पर इसे नुस्खे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
बालों की मजबूती के लिए
झड़ने, बालों की ग्रोथ करने के साथ-साथ आप पान के पत्तों का इस्तेमाल बालों को मजबूत बनाने के लिए भी कर सकते हैं। इस होममेड पैक के साथ अपने बालों को मजबूत रख सकते हैं।
सामग्री
गुड़हल की पत्तियां - 2
तुलसी के पत्ते - 2
पान के पत्ते - 2
नारियल का तेल - 1 चम्मच
बनाने की विधि
1. सबसे पहले एक बर्तन में नारियल का तेल डालें ।
2. फिर तेल को गर्म कर लें।
3. इसमें गुड़हल की पत्तियां , करी पत्ता और तुलसी का पत्ते डाल दें।
4. तेल को धीमी आंच पर पकाएं। जैसे ही रंग बदलने लगे तो गैस को बंद कर दें।
5. तेल को स्कैलप पर 2 घंटे के लिए लगाएं।
6. इसके बाद माइल्ड शैंपू से अपने बालों को धो लें।
नोट: यदि आपको पान के पत्तों से किसी भी तरह की एलर्जी है तो इसका इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह ले लें।