नए साल की शुरुआत में कर लें बस ये एक उपाय ,पॉजिटिविटी से भर जाएगा जीवन

punjabkesari.in Sunday, Dec 31, 2023 - 03:45 PM (IST)

बहुत जल्द नया साल दस्तक देने वाला है। सभी लोग बेस्रबी से इसका इंतजार कर रहे हैं। बहुत लोग नए साल से जीवन में कुछ नया करने की योजना भी कर रहे हैं। हिंदू धर्म में किसी भी नई चीज की शुरुआत पूजा से की जाती है। वही इस दौरान नए साल पर सुख शांति के लिए लोग तरह- तरह के उपाय करते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल में ये एक उपाय जरूर करें। इससे आप अपनी तरफ सारी Positive एनर्जी खींच पाएंगे और साल भर सुख- समृद्धि बनी रहेगी...

PunjabKesari

नए साल में करें ये उपाय

इसके लिए सबसे पहले एक बड़ा सा मिट्टी का दीया लें। उसमें तेज पत्ता (3-4), लौंग, घी, साबुत काली मिर्च और कपूर डालकर जलाएं। अब इसके धुएं से पूरे घर का शुद्धिकरन करें।

PunjabKesari

नोट- इस उपाय को सुबह 10:30 बजे से पहले करने की कोशिश करें या फिर सूर्य अस्त के बाद करें। 

नए साल में बिल्कुल ना करें ये काम

नए साल के दिन लोगों को सब के साथ प्यार से रहना चाहिए। किसी के साथ लड़ाई- झगड़े से बचना चाहिए, वरना पूरे साल नकारात्मक ऊर्जा रहेगी। नए साल के पहले दिन मां लक्ष्मी की पूजा करें और तामसिक भोजन के सेवन से बचें। इस दिन शराब का सेवन न करें। इस दिन किसी नुकीली या धारादार चीजों का इस्तेमाल न करें। मान्यता है कि साल की शुरुआत इन चीजों से करना बेहद अशुभ होता है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static