Award Show में बोल्ड लुक में पहुंची सारा और जान्हवी, निया के कपड़े देख तो Confuse हुए लोग, बोले- क्या इसे कहते है फैशन...!
punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 02:39 PM (IST)

बीती रात मुंबई में अवॉर्ड फंक्शन हुआ जिसमें बॉलीवुड व टीवी इंडस्ट्री के नामी सेलेब्स पहुंचे। हर बार की तरह इस बार भी सभी का ध्यान दीवाज के ड्रेसिंग स्टाइल पर रहा। ज्यादा एक्ट्रेस ब्लैक ड्रेस में नजर आई। अवॉर्ड शो में कुछ हसीनाओं ने अपने स्टाइल से फैंस का दिल जीता तो कोई ट्रोल हुआ। चलिए आपको दिखाते है सभी स्टार्स की एक झलक...
सबसे पहले बात कर लेते है पटौदी गर्ल सारा अली खान की, जोकि ब्लैक कलर की ड्रेस पहनकर पहुंची। सारा की यह ड्रेस पेट से ट्रासपेरेंट थी। ड्रेस के साथ सारा ने कोई भी एक्सेसरीज कैरी नहीं की। फैंस को सारा का लुक पसंद नहीं आया। एक यूजर ने लिखा, उर्फी से आइडिया ली है क्या...।
जान्हवी कपूर भी ब्लैक कलर की डीप नेक ड्रेस में नजर आई, जिसके साथ उन्होंने गले में नेकलेस पहना।
हिना खान भी ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस में दिखी, जिसके साथ उन्होंने गले में नेकलेस पहना था। हिना का हेयरस्टाइल उन्हें अलग लुक दे रहा था। ओवर ऑल वो ठीक-ठाक ही दिखी।
ब्लैक कलर की ड्रेस में निया शर्मा का बोल्ड लुक देखने को मिला। निया की ड्रेस काफी अलग तरीके से डिजाइन की गई थी जिसे देख यूजर्स बोले ये कैसा फैशन है यार ...
तेजस्वी प्रकाश ब्वॉयफ्रेंड करण कुंद्रा के साथ अवॉर्ड शो में पहुंची। उन्होंने रेड कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी लेकिन कैमरे के सामने मैडम बार-बार अपने बाल ही संवारती दिखी।
नीतू कपूर की ऑनस्क्रीन बहू यानि कि कियारा अडवाणी लाइट कलर के डीप नेक गाउन में नजर आई। मैडम को देखकर लगता था कि जैसे वो जल्दी में कंघी करना ही भूल गई हो।
जैस्मिन भसीन वन शोल्डर ड्रेस में दिखी। अवॉर्ड शो के लिए उनका यह लुक कुछ खास नहीं था।
अमायरा भी ब्लैक कलर के डीप नेक ड्रेस में दिखी, जिसके साथ उन्होंने डायमंड ज्वैलरी कैरी की।
अनुष्का दांडेकर का लुक काफी चर्चा में रहा। उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी, जिसके साथ लंबी चोटी की हुई थी और साथ ही उनका मेकअप भी काफी अजीब दिखा।
आशा जी पिंक कलर की साड़ी में अच्छी लग रही थी।
कृति सेनन लाइट कलर की डीप नेक ड्रेस में नजर आई।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

कौशांबी तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, PAC जवान सहित सभी 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा