ऑफिस में स्टाइलिश लुक के लिए इन ट्रेंडिंग Evil Eye Jewellery को करें ट्राई

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 01:37 PM (IST)

ईविल आई की मान्यता सदियों पुरानी है और यह विभिन्न संस्कृतियों में बुरी नजर से सुरक्षा के रूप में उपयोग किया जाता है।  इन दिनों ईविल आई ज्वेलरी के कई खूबसूरत और स्टाइलिश डिज़ाइन बाजार में उपलब्ध हैं। यह ज्वेलरी सिर्फ एक सुरक्षा कवच नहीं, बल्कि फैशन का बड़ा ट्रेंड भी है आप इसे अपनी पसंद और जरूरत के हिसाब से कैरी कर सकते हैं। चाहे डेली वियर हो, पार्टी लुक, ऑफिस स्टाइल या ट्रेडिशनल आउटफिट, ईविल आई एक्सेसरीज़ हर तरह से आपके लुक को और भी खास बना सकती हैं।

PunjabKesari

 ईविल आई नेकलेस

 सिंपल से लेकर हैवी डिजाइन में  ईविल आई नेकलेस उपलब्ध है।  डेली वियर और पार्टी लुक के लिए आप गोल्ड, सिल्वर, रोज़ गोल्ड और बीडेड स्टाइल चुन सकती है। जहां जींस-टीशर्ट के साथ सटल ईविल आई पेंडेंट बेस्ट रहेगा तो वहीं ट्रेडिशनल वियर के साथ कुंदन या डायमंड वर्क वाला ईविल आई हार पेयर करें।  लेयर्ड ईविल आई चेन के साथ भी आप ट्रेंडी लुक पा सकते हैं।  

PunjabKesari

 ईविल आई ब्रेसलेट

हाथों में पहनने के लिए रेड, ब्लू, ब्लैक और मल्टीकलर धागों में  स्टाइलिश और एलिगेंट  ईविल आई ब्रेसलेट के ऑप्शन मिल जाएंगे। गोल्ड, सिल्वर, बीड्स और चेन वाले डिजाइन्स को भी खूब पसंद किया जाता है। ऑफिस लुक के लिएस्लीक गोल्ड या सिल्वर ब्रेसलेट परफेक्ट रहते हैं।  एथनिक वियर के साथ कुंदन या मोती वाला ईविल आई कड़ा ट्राय करें।  हाथों में घड़ी के साथसटल ईविल आई ब्रेसलेट भी कैरी किए जा सकते हैं।

PunjabKesari

ईविल आई रिंग

इसमें छोटी और डेलिकेट डिज़ाइन वाली रिंग्स काफी पॉपुलर हैं।   नजर दोष से बचाने के साथ स्टाइलिश फिंगर एक्सेसरी है। डेली वियर के लिए जहां सिंगल ईविल आई रिंग ही सही रहेगी तो वहीं  फैशन स्टेटमेंट के लिए मल्टीपल स्टैकिंग रिंग्स ट्राय करें। इन दिनों  दुल्हनें भी डायमंड या कुंदन वाली ईविल आई रिंग पहनना पसंद कर रही हैं।

PunjabKesari
 ईविल आई इयररिंग्स

इसमें छोटे स्टड्स से लेकर बड़े हूप्स तक कई डिज़ाइन उपलब्ध है, यह स्टाइलिश और फंक्शनल, हर मौके के लिए बेस्ट रहते हैं। वहीं ऑफिस या कॉलेज लुक के लिए मिनिमलिस्ट ईविल आई स्टड्स चुनें।  पार्टी और फेस्टिवल लुक के लिए डायमंड या कुंदन वर्क वाले ईविल आई झुमके ट्राय करें।  कैज़ुअल लुक के लिए उईविल आई हूप्स परफेक्ट रहेंगे।  

PunjabKesari

ईविल आई एंकलेट

 पैर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ नजर से बचना हे तो ईविल आई एंकलेट जरूर ट्राय करें। इसमें आपको सिंगल चेन, बीड्स और मल्टी लेयर्ड के एक से बढकर एक डिजाइन्स  आसानी से मिल जाएंगे। समर लुक के लिए सिंपल सिल्वर या गोल्ड चेन एंकलेट परफेक्ट रहते हैं।  एथनिक आउटफिट के साथ मोती और कुंदन वाला ईविल आई पायल पहनें।  

PunjabKesari

लेयरिंग

आप ईविल आई ज्वेलरी को अन्य सिंपल और मिनिमल ज्वेलरी के साथ लेयर करके पहन सकते हैं। यह आपके लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाता है।यह ज्वेलरी विभिन्न रंगों में आती है, लेकिन नीला और सफेद रंग सबसे अधिक लोकप्रिय हैं। आप अपने आउटफिट के अनुसार इन रंगों का चयन कर सकते हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static