करवा चौथ पर यूनिक और ग्लैमरस लुक के लिए ट्राई करें फ्यूजन आउटफिट
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 02:32 PM (IST)

फैशन की दुनिया में अब सिर्फ ट्रेडिशनल या सिर्फ मॉडर्न पहनावे की बात नहीं होती। आज का ट्रेंड है – फ्यूजन फैशन, जहां मॉडर्न कट्स और ट्रेडिशनल एस्थेटिक्स मिलकर एक नया, यूनिक और ग्लैमरस लुक तैयार करते हैं। अगर आप इस फेस्टिव सीजन में सबकी नजरों का केंद्र बनना चाहती हैं, तो इन ट्रेंडी आउटफिट आइडियाज़ को ज़रूर ट्राई करें। ये आपको क्लासी भी दिखाएंगे और स्टाइलिश भी।

सीक्विन शरारा सेट
पार्टी वाइब के लिए सीक्विन वाला शरारा और शॉर्ट कुर्ती बेस्ट है। इसे मिनिमल जूलरी और स्मोकी आई मेकअप के साथ कैरी करें, पूरा लुक ग्लैमरस लगेगा।

धोती पैंट विद क्रॉप टॉप
फ्यूज़न लुक चाहिए तो धोती पैंट के साथ हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला क्रॉप टॉप पहनें। इसके साथ लंबी जैकेट डाल लें, यह मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों का परफेक्ट ब्लेंड है।

पलाज़ो विद केप स्टाइल टॉप
फ्लोई पलाज़ो और शीयर केप-स्टाइल टॉप हर ऑकेजन के लिए हिट है। यह लुक स्टाइलिश होने के साथ ही कम्फर्टेबल भी है।

साड़ी विद बेल्ट स्टाइल
डिफरेंट लुक के लिए साड़ी को बेल्ट के साथ स्टाइल करें। यह आपके पूरे लुक को कंटेम्परेरी और स्मार्ट बना देगा।

असिमेट्रिकल गाउन
अगर आप वेस्टर्न लुक चाहती हैं तो असिमेट्रिकल हेमलाइन वाला गाउन पहनें। इसके साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स कैरी कर आप बन जाएंगी शोस्टॉपर।

लहंगा विद शर्ट ब्लाउज़
ट्रेंडिंग फ्यूज़न लुक के लिए लहंगे के साथ शर्ट स्टाइल ब्लाउज़ पहनें। यह लुक एलिगेंट भी है और काफी अनोखा भी।

जैकेट के साथ धोती स्कर्ट
जैकेट के साथ धोती स्कर्ट वेस्टर्न और इंडियन लुक को मिलाकर खूबसूरत लुक तैयार करते हैं। अगर जैकेट हेवी है तो सिर्फ स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें। मिनिमल जूलरी रखने से लुक बैलेंस्ड और क्लासी दिखेगा।