बर्तनों की सफाई से लेकर मक्खियां भगाने तक के काम आती हैं चाय की पत्ती, जानिए कैसे

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 11:55 AM (IST)

चाय बनाने के बाद अक्सर हम चाय की पत्तियां फेंक देते हैं। हमें यह नहीं पता होता कि चाय बनाने के बाद बची हुई चायपत्ती का क्या किया जाए, इसलिए अक्सर लोग चाय की पत्तियों को कूड़े में डाल देते हैं। क्या आप जानते हैं दोबारा इन चाय की पत्तियों का इस्तेमाल किया जा सकता है। ये घर के कई सारे कामों में आसानी से इस्तेमाल में लाई जा सकती है....

होती है बर्तन की सफाई

चाय बनाने के बाद भगोने में रखी चाय पत्ती को किसी डब्बे में स्टोर कर लीजिए। चाय पत्ती को गर्म पानी में उबल लीजिए और छानकर स्टोर कर लीजिए। कांच के गिलास, कोटरी समेत कोई भी आइटम अगर आप बची हुई चायपत्ती से साफ करेंगे तो यह चमक जाएंगे। कांच के बर्तनों को चमकाने के लिए डिशवॉशर के साथ थोड़ी चाय पत्ती मिलाइए और रगड़कर साफ कर लीजिए। यही नहीं गैस के बर्नर पर जमी गंदगी और कालेपन को चाय पत्ती से आसानी से हटाया जा सकता है।

PunjabKesari

पुराने डिब्बों से गायब होती है गंध

रसोई में रखे डिब्बे की गंध और गंदगी हटाने के लिए भी आप चाय पत्ती का इस्तेमाल कर सकते है।

चाय की पत्ती से बनाएं खाद

गमले में पौधों को समय-समय पर खाद की जरुरत होती है। ऐसे में आप बची हुई चायपत्ती को साफ कर लें और गमले में डाले दें। इससे आपके पौधे स्वस्थ रहेगें।

PunjabKesari

लकड़ी के सामान होंगे चकाचक साफ

चाय पत्ती का एक और फायदा यह है कि आप इससे लकड़ी से बनी हुई चीजों को चमकदार बनाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। बची हुई चायपत्तियों को दोबारा से पानी में उबाल लें और इसे किसी शीशी या फिर स्प्रे की बोतल में डाल लें। अब इससे लकड़ी से बने सामानों की सफाई करें। इससे शानदार चमक आती है।

चाय पत्ती से भगाएं मक्खियां 

जिस जगह पर ज्यादा मक्खियां बैठ रही हों, वहां चाय की पत्ती को एक गीले कपड़े में बांधकर रगड़ दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static