Winter Care: बालों के लिए स्टीम है काफी फायदेमंद, बस जान लें इसका सही तरीका
punjabkesari.in Wednesday, Jan 06, 2021 - 02:15 PM (IST)
सर्दियां आते ही स्किन और बालों से जुड़ी बहुत सारी समस्याएं आने लगती हैं। जहां स्किन रूखी हो जाती है वहीं बाल भी रूखे होने लगते हैं और बालों का झड़ना तो सर्दियों में आम है। आज कल लड़कियां इतनी बिजी हैं कि किसी के पास बालों पर तेल लगाने का भी समय नहीं है और ऐसे में बाल भी रूखे होने लगते हैं और बालों में डैंड्रफ भी हो जाता है। हर कोई रोज पार्लर जाकर भी स्पा नहीं ले सकता है। लेकिन आप इन सारी समस्याओं से पीछा छुड़ा सकते हैं और वो सिर्फ घर पर स्टीम लेने से।
बहुत सारी लड़कियां घर पर बालों को स्टीम देती भी होंगी लेकिन बहुत कम लड़कियां स्टीम करने के सही तरीके को जानती है। तो चलिए आपको बतातें है कि आप घर पर भी असरदार स्टीम कैसे कर सकती हैं।
ऐसे दें स्टीम
1. सबसे पहले तो आप बालों में तेल लगाएं। याद रखिए बालों के लिए तेल काफी जरूरी है।
2. आप कोई भी तेल इस्तेमाल कर सकती हैं। तेल लगाकर आप अच्छे से मसाज कर लें।
3. इसके बाद आपको एक तौलिया लेना है और उसे गर्म पानी में भिगोकर रख देना है।
4. थोड़ी देर तौलिए को गर्म पानी में रहने दें।
5. अब आप तौलिए को लीजिए और उसमें से सारा पानी निकाल कर बालों पर लपेट लें।
6. याद रखिए आपको कम से कम 30 से 45 मिनट तक तौलिए को अपने बालों पर लपेट कर रखना है।
7. इसके बाद आप थोड़ी देर रूक कर शैंपू कर लें
स्टीम लेने के फायदे
1. बालों का रूखापन होगा कम
2. स्कैल्प होगी मजबूत
3. बाल बनेंगे सिल्की
4. बालों की सारी गंदगी करे साफ
5. बालों को करे ग्रोथ
घर पर स्टीम लेने से आपके पैसे भी बचेंगे और आपके बाल सिल्की और मजबूत भी होंगे।