बारिश के मौसम में लें स्पाइसी और टेस्टी Paneer Pakora का स्वाद, जानिए मजेदार रेसिपी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2023 - 12:49 PM (IST)

बारिश के मौसम में लोगों को सबसे पहले पकौड़े की याद आती है। इससे इस रोमांटिक मौसम का मजा दोगुना हो जाता है। पकौड़े में वैसे तो कई सारे ऑप्शन्स होते हैं लेकिन पनीर के पकौड़े की तो बात ही अलग है। इसे बच्चों से लेकर बुढ़ो तक सब पसंद करते हैं। आप भी पनीर के पकौड़े इस मौसम में 10 मिनट में घर पर ही तैयार कर सकती हैं। आइए आपको बताते हैं इसके मजेदार विधि..

PunjabKesari
 सामग्री

पनीर - 100 ग्राम
 बेसन-  1 कप
अजवाइन-  1/2  चम्मच
लाल मिर्च पाउडर
चाट मसाला
 गरम मसाला
हींग -1 चुटकी
नमक स्वादानुसार
तेल (तलने के लिए)

विधि


1. सबसे पहले बेसन को छानकर घोल लें। 
2.अब इसमें लाल मिर्च पाउडर, अजवाइन, हींग एक चुटकी, गरम मसाला, चाट मसाला एक चम्मच डालकर मिक्स कर लें। 
3.इस बात का ध्यान रखें कि घोल गुठलियां बना पड़ें। 
4. पनीर के टुकड़ों को मोटा- मोटा काट लें। 
5. अब इन सारे टुकड़ों को बीच से हल्का सा चीरा लगाकर उसमें हरी चटनी या फिर चिली सॉस भर दें। 
6.  कड़ाही में तेल डालकर गर्म करें और पनीर के टुकड़ों को बेसन के घोल में डुबोकर अच्छी तरह से कोट कर लें। 
7. फिर इन पनीर के टुकड़ों को हाथ से या फिर चम्मच की मदद से तेल में डालें। 
8. सुनहरा होने तक पलट कर तलें।  बस  तैयार है स्पाइसी पनीर के पकौड़े।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static