चुकंदर से घर में बनाएं लिप बाम, होंठ बनेंगे सॉफ्ट और गुलाबी

punjabkesari.in Saturday, Jan 20, 2024 - 02:03 PM (IST)

अक्सर आप अपने चेहरे की केयर तो करते हैं, लेकिन होठों की देखभाल करना भूल जाते हैं। सर्दियों में खासकर इससे होंठ ड्राई होने लगते हैं, क्योंकि शुष्क हवाएं होठों से नमी छिन लेती हैं। इससे  होठों में दर्द और खून आने की समस्या का सामना करना पड़ता है। वैसे तो बाजार में कई सारी लिप बाम मिलती हैं, लेकिन इनमें केमिकल्स होते हैं जिससे होंठ और काले- ड्राई हो सकते हैं। बेहतर होगा कि आप घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करें।  आप चुकंदर से बने लिप बाम का इस्तेमाल करें...

PunjabKesari

होठों के लिए क्यों फायदेमंद है चुकंदर

होठों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप चुकंदर का लिप बाम लगा सकते हैं। यह होठों के लिए नेचुरल मॉइस्चराइजर के रूप में काम करता है। साथ ही, चुकंदर आपके लिप्स को नेचुरल पिंक कलर भी देता है। इसे लगाने से होंठ मुलायम बनते हैं।

ऐसे बनाएं चुकंदर का लिप बाम

चुकंदर से लिप बाम बनाने के लिए आपको चुकंदर, घी, विटामिन ई कैप्सूल और चीनी की जरूरत पड़ेगी।

ये खबर भी पढ़ें : घर पर करें पार्लर जैसा मेकअप, नहीं हटेगी पति देव की नजर

ऐसे बनाएं चुकंदर का लिप बाम

- चुकंदर से लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले 1 चुकंदर को छीलकर छोटे टुकड़ों में काट लें।
- चुकंदर को टुकड़ों में काटने के बाद इसे मिक्सी में डालकर अच्छी तरह से पीस लें। इसके बाद इस पेस्ट को छन्नी या किसी सूती कपड़ें से छानें।
- पेस्ट को छानकर इसका रस निकाल लें। अब 2 चम्मच घी और चीनी पाउडर में एक विटामिन ई कैप्सूल मिलाकर हल्का गुनगुना कर लें।
- इतना करने के बाद 2 से 3 चम्मच चुकंदर के रस को विटामिन ई कैप्सूल ऑयल और घी में अच्छे से मिलाएं।
- इस मिश्रण को एक छोटी बोतल में स्टोर करके फ्रिज में रख लें। हल्का जमने के बाद इसे लिप बाम की तरह लगाएं।
- बस अब तैयार है आपका चुकंदर का लिप बाम। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static