Alia Bhatt से सीखें उम्र में बड़े पार्टनर को हैंडल करना! ऐसे करती हैं Ranbir से उम्र के फासले कम
punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2023 - 03:11 PM (IST)
रणबीर कपूर- आलिया भट्ट की जोड़ी हिट है। दोनों की उम्र में 10 साल का फासला है, लेकिन फिर भी दोनों बहुत compatible हैं। उन दोनों के बीच बहुत प्यार है और बेहतरीन तालमेल है जो बहुत ही कम कपल्स में देखने को मिलता है। प्यार को उम्र में बंधा नहीं जा सकता है, ये इस कपल ने अच्छे से दिखा दिया। आलिया एक बेहतरीन, supportive और understanding पार्टनर हैं जो रणबीक कपूर से कम उम्र भी होकर उनके साथ maturity से डील करती हैं जो उनके रिश्ते को परफेक्ट बनाता है। अगर आपकी भी पार्टनर उम्र में आपसे बड़ी है तो कुछ खास बातों का ध्यान रखने से आपका प्यार हमेशा बना रहेगा.....
बहुत ज्यादा उम्मीद ना रखें
अगर आपकी पार्टनर की उम्र आपसे ज्यादा है तो सारी समझदारी की उम्मीद उन्ही से रखनासही नहीं है। वो भले ही ज्यादा उम्र की हैं लेकिन आपसे वो वही बिहेवियर चाहती हैं जो एक लवर करता है। उन्हें उम्र के पैमाने पर ना तोल कर बस अपना पार्टनर समझें और अपने हिस्से की रिस्पांसिबिलिटी निभाएं।
मानसिक रूप से रहें तैयार
अगर आप अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने का सोच रहे हैं तो कुछ बातें सुनने के लिए आप दोनों को मेंटली रूप से तैयार रहना चाहिए। इसके अलावा हो सकता है कि उम्र के डिफरेंस की वजह से कुछ चीजों में आपको भी दिक्कत महसूस होती है तो इसके बारे में पहले ही बात कर लें। एक-दूसरे से क्या एक्सपेक्टेशन है, इसे भी शेयर कर लें तो उम्र का ये अंतर आपके प्यार के बीच नहीं आएगा।
अलग-अलग पसंद
उम्र के अंतर के चलते आप दोनों की च्वाइस भी अलग-अलग हो सकती है। हालांकि ये हमेशा नहीं होता है लेकिन फिर भी ये संभव है। मान लें कि आपको डिस्को जाना खूब पसंद हो लेकिन अब उन्हें अब ये बचकाना लगता हो। तो रिलेशनशिप में पसंद के इस अंतर को भी आपको एक्सेप्ट करना होगा।
बहुत ज्यादा उम्मीद ना रखें
अगर आपकी पार्टनर की उम्र आपसे ज्यादा है तो सारी समझदारी की उम्मीद उन्ही से रखना सही नहीं है। वो भले ही ज्यादा उम्र की हैं लेकिन आपसे वो वही बिहेवियर चाहती हैं जो एक लवर करता है। उन्हें उम्र के पैमाने पर ना तोल कर बस अपना पार्टनर समझें और अपने हिस्से की रिस्पांसिबिलिटी निभाएं।