Baisakhi Fashion: पंजाबी ट्रैडिशनल लुक पाना है तो फॉलो करें ये टिप्स
punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 01:32 PM (IST)
बैसाखी का त्योहार पंजाब में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन को देश के अन्य राज्यों में लोग अलग-अलग नामों से मनाते हैं। इस साल यह दिन 14 अप्रैल, दिन वीरवार को पड़ रहा है। पंजाब में तो इस दिन खास रौनक देखने को मिलती है। इस दिन पंजाब में तो अलग-अलग जगह पर मेले लगते हैं। इस दौरान लड़के भांगड़ा और लड़कियां गिद्धा डालती हैं। साथ ही लोग इस खास दिन को मनाने के लिए ट्रैडिशनल पंजाबी तरीके से तैयार होते हैं। ऐसे में आप भी इस बार पंजाबी गेटअप लेने की सोच रही हैं तो आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं। इससे आइडियाज लेकर आप एकदम परफेक्ट पंजाबी मुटियार बन सकती हैं।
आप पंजाबी ट्रैडिशनल लुक पाने के लिए पटियाला सूट पहनें।
आप सलवार सूट या धोती सलवार भी ट्राई कर सकती हैं।
पटियाला सूट के साथ फुलकारी दुपट्टा आपके लुक को कंप्लीट करने का काम करेगा।
बालों की चोटी बनाकर उसपर अपनी ड्रेस से मैचिंग परांदा लगाएं।
आप मल्टी कलर का परांदा भी लगा सकती हैं।
कानों में Tessel Earing पहनें।
आपको बाजार से झुमकों वाली कान की बालियां आसानी से मिल जाएंगी।
साथ ही पंजाबी स्टाइल की ज्वैलरी पहनें।
आप सूट की जगह पर लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं।
पैरों पर पंजाबी जूत्ती पहनें।
ये आपके पंजाबी लुक पर चार-चांद लगाने का काम करेगा।