Hair Care: बालों का बढ़ेगा Volume, तेल में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें
punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 04:37 PM (IST)
हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और मजबूत रहें। इसके लिए बालों में नियमित तेल लगाना आवश्यक है। बालों की तेल से मालिश और चंपी करने से रक्त संचार बढ़ता है इसके अलावा हेयर फॉलिकल को पोषण मिलता है बाल टूटने भी कम होते हैं। नियमित रुप से ऑयलिंग करने से डैंड्रफ, दो मुंहे बाल और ड्राई हेयर जैसी समस्याएं भी दूर रहती हैं। बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए नारियल, आरंडी या फिर बादाम का तेल बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा बालों की ग्रोथ के लिए आप नियमित रुप से कुछ चीजें तेल में मिलाकर लगा सकते हैं। इससे बालों की ग्रोथ अच्छे से होगी और बाल मजबूत भी बनेंगे। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसे आप बालों को मजबूत बना सकते हैं...
जैतून के तेल में कलौंजी
बालों की लंबाई बढ़ाने के लिए आप कलौंजी और जैतून का तेल मिलाकर बालों की मालिश कर सकते हैं। इससे बाल मजबूत बनेंगे और ग्रोथ भी होगी। जैतून के तेल में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो स्कैल्प में मौजूद गंदगी और डैंड्रफ दूर करने में मदद करते हैं। इससे आपके बाल टूटने और झड़ने भी बदं होंगे।
कैसे करें इस्तेमाल?
. जैतून के तेल में 1-2 चम्मच कलौंजी डालकर उबालें।
. फिर इस तेल को अच्छे से ठंडा करें और बालों व स्कैल्प पर लगाएं।
. करीबन 30 मिनट बाद बालों को शैंपू के साथ धो लें।
नारियल तेल में एलोवेरा
यदि आप बाल लंबे करना चाहते हैं तो नारियल के तेल में एलोवेरा जेल मिला सकते हैं। यह मिश्रण आपके बालों को पोषण देने में मदद करेगा। इससे आपके बालों को विकास भी अच्छे से होगा। एलोवेरेा में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट् और एंटीबैक्टीरियल गुण स्कैल्प से डेड स्किन निकालने में मदद करते हैं। इससे डैंड्रफ और झड़ते बालों की समस्या दूर होगी।
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले आप एक कप नारियल तेल में एलोवेरा जेल मिलाएं।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके बालों में लगाते हुए हाथों से मालिश करें।
. 1-2 घंटे के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें।
. इससे आपके बाल लंबे, मुलायम और चमकदार बनेंगे।
सरसों के तेल में मेथी
सरसों का तेल बाल लंबे और घने करने में मदद करता है। इसमें विटामिन-ई, एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। वहीं मेथी दाना विटामिन्स , मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते हैं। नियमित इस मिश्रण को बालों में लगाने से बालों का विकास होगा और बालों की ग्रोथ भी अच्छे से होगी। हेयरफॉल के लिए भी यह बहुत ही फायदेमंद माना जाता है।
कैसे करें इस्तेमाल?
. एक चम्मच मेथी दाना रातभर के लिए पानी में भिगोकर रखें।
. अगले दिन इसे पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
. पेस्ट में सरसों का तेल और दही मिलाएं।
. दोनों चीजों को मिक्स करके बालों में लगाएं।
. 1 घंटे के बाद माइल्ड शैंपू से धो लें।
नारियल तेल में करी पत्ता
नारियल तेल में करी पत्ता मिलाकर भी आप बालों की ग्रोथ तेजी से कर सकते हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
. नारियल तेल गर्म करें और फिर इसमें 6-7 करी पत्ते डालकर उबाल लें।
. ठंडा होने पर मिश्रण को बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
. हल्के हाथों से बालों की मसाज करें।
. हफ्ते में 1-2 बार आप इस तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इससे सफेद बाल डैंड्रफ की समस्या भी दूर होगी।