Stress से हो रहा है सिर दर्द तो अपनाएं यह रामबाण नुस्खा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2017 - 12:00 PM (IST)

माइग्रेन मेडिसिन :  आजकल का लाइफस्टाइल ही कुछ एेसा है कि सभी को कभी न कभी तेज सिर दर्द को झेलना पड़ता है। इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे कि नींद का पूरा न होना या स्ट्रैस या फिर साइनस, माइग्रेन या डिहाइड्रेशन जैसी प्राॅबलम का होना। सिर दर्द में व्यक्ति कोई काम ढंग से नहीं कर पाता। कई बार तो यह दर्द इतना भयंकर हो जाता है कि इससे रोगी का जी मचलाने लगता है और उसे उल्टी आने जैसा महसूस होने लगता है। सिर दर्द के लिए कई दवाईयां आती हैं लेकिन इनके साइडइफैक्ट काफी होते हैं जो बाद में बहुत ही परेशानी देते हैं। आज हम आपको एक एेसा घरेलू कारगर नुस्खा बताएंगे जो कि बहुत ही जल्दी आपको इस दर्द से छुटकारा देता है।

 

सामग्री
1.  कपूर
2.  देसी घी

 

जब भी सिर दर्द हो तो आप देसी घी अौर कपूर को एक साथ मिलाकर माथे पर रगड़े। इससे कुछ देर में सिर दर्द में आराम मिलता है। देसी घी से पित्त और गैस प्रॉब्लम भी दूर होती है। कपूर ठंडा होता है इसलिए इसका लेप माथे पर लगाने से पसीना निकल जाता है अौर वेदना शांत होती है। इससे खून का संचार ठीक होता है। जिससे सिर दर्द में आराम मिलता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static