सिंपल रेड ड्रेस में भी दिखना है सबसे अलग तो Christmas पार्टी के लिए अपनाएं ये टिप्स

punjabkesari.in Monday, Dec 15, 2025 - 04:44 PM (IST)

नारी डेस्क : क्रिसमस पार्टी आते ही हर किसी की सबसे बड़ी टेंशन होती है। क्या पहनें और कैसे सबसे अलग दिखें? चूंकि क्रिसमस पर रेड कलर पहनना शुभ माना जाता है, इसलिए ज्यादातर लोग रेड ड्रेस ही चुनते हैं। ऐसे में सवाल ये उठता है कि जब सब रेड पहन रहे हों, तब आपका लुक सबसे खास कैसे बने? अगर आप भी क्रिसमस पार्टी के लिए सिंपल रेड ड्रेस पहनने की सोच रही हैं और उसमें रॉयल या प्रिंसेस लुक चाहती हैं, तो ये स्टाइलिंग टिप्स आपके बहुत काम आएंगे।

सर्दियों में रेड गाउन रहेगा बेस्ट चॉइस

क्रिसमस सर्दियों का फेस्टिवल है, ऐसे में लॉन्ग रेड गाउन एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। आमतौर पर गाउन को शादी या बड़े फंक्शन के लिए रखा जाता है, लेकिन क्रिसमस पार्टी में एक सिंपल और एलिगेंट रेड गाउन आपको सबसे अलग लुक दे सकता है। चाहें तो रेड ड्रेस या गाउन के साथ स्टाइलिश इनर या स्कर्ट ट्राई करें। सिंपल कट और क्लीन डिज़ाइन वाली ड्रेस ज्यादा क्लासी लगती है।

PunjabKesari

सिंपल ड्रेस के साथ स्टेटमेंट नेकलेस पहनें

अगर आपकी ड्रेस सिंपल है, तो ज्वेलरी से लुक को एलिवेट करना सबसे आसान तरीका है। ड्रेस के साथ एक स्टेटमेंट नेकलेस पहनें जो आपकी नेकलाइन को कॉम्प्लीमेंट करे। नेकलेस का कलर ड्रेस से कंट्रास्ट या मैच करता हुआ चुनें। बाकी ज्वेलरी मिनिमल रखें ताकि नेकलेस ही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने। इससे आपका लुक बेहद क्लासी और एलिगेंट लगेगा।

PunjabKesari

मेकअप रखें लाइट लेकिन परफेक्ट

सिंपल रेड ड्रेस के साथ लाइट और फ्रेश मेकअप सबसे अच्छा लगता है। भारी मेकअप की जगह नेचुरल ग्लो पर फोकस करें। अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं। आईज़, लिप्स या स्किन किसी एक फीचर को हाइलाइट करें। मेकअप को आराम से करें, जल्दबाजी में किया गया मेकअप लुक खराब कर सकता है।

यें भी पढ़ें : इन 5 सब्जियों को कच्चा खाने की न करें गलती, फायदे की जगह हो सकता है भारी नुकसान

इन छोटी-छोटी बातों का भी रखें ध्यान

हेयरस्टाइल पर खास ध्यान दें, क्योंकि अच्छे बाल पूरे लुक को बदल देते हैं। ड्रेस के साथ सही फुटवियर चुनें, बेली शूज़ या कम हील्स बेस्ट रहेंगी। ओवरस्टाइलिंग से बचें, सिंपल और एलिगेंट लुक ही सबसे रॉयल लगता है।

PunjabKesari

अगर आप क्रिसमस पार्टी में सिंपल रेड ड्रेस पहनकर भी सबसे अलग दिखना चाहती हैं, तो सही स्टाइलिंग, मिनिमल ज्वेलरी और सॉफ्ट मेकअप ही आपकी असली ताकत है। इन आसान टिप्स को अपनाकर आप बिना ज्यादा मेहनत के प्रिंसेस जैसा ग्रेसफुल लुक पा सकती हैं।

यें भी पढ़ें : किन Vitamins की कमी से होती हैं चेहरे पर झाइयां? जानें कारण, लक्षण और उपाय


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static