टीकू तलसानिया की तबीयत पर बड़ा अपडेट: पत्नी ने बताया हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक का मामला
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 05:20 PM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन टीकू तलसानिया की तबीयत खराब होने की खबरों से उनके फैंस काफी चिंतित हो गए थे। पहले ये खबर आई थी कि उन्हें हार्ट अटैक आया है, लेकिन अब उनकी पत्नी दीप्ति तलसानिया ने इन अफवाहों पर सफाई दी है।
पत्नी ने दी जानकारी
दीप्ति तलसानिया ने बताया कि टीकू को दिल का दौरा (हार्ट अटैक) नहीं बल्कि ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। फिलहाल उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज चल रहा है।
EXCLUSIVE VIDEO: Veteran comedian Tiku Talsania's last night video before the heart attack
— Galatta India (@galattaindia) January 11, 2025
.
We wish him a speedy recovery ❤️#tikutalsania #viralvideo #GalattaIndia pic.twitter.com/vGchVFy8zb
कब बिगड़ी तबीयत?
दीप्ति ने यह भी बताया कि 10 जनवरी 2025 को टीकू तलसानिया एक फिल्म की स्क्रीनिंग देखने गए थे। स्क्रीनिंग के दौरान करीब रात 8 बजे उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।
200 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए टीकू
Veteran actor #TikuTalsania, known for his iconic roles in Bollywood, is currently hospitalized after suffering a heart attack🥺 Sending heartfelt prayers for his speedy recovery and strength to his family during this tough time. Stay strong, sir! 🙏💔 #GetWellSoon #Bollywood pic.twitter.com/ibsLT7gcCX
— Anindita Banerjee (@AninditaB_AB) January 11, 2025
टीकू तलसानिया हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। टीकू ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी और बाद में बड़े पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाई।
बेटी भी हैं फिल्म एक्ट्रेस
टीकू तलसानिया की तरह उनकी बेटी शिखा तलसानिया भी एक्ट्रेस हैं। शिखा ने ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘माई फ्रेंड पिंटो’, और ‘वीरे दी वेडिंग’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
#TikuTalsania suffered a brain stroke, reveals veteran actor’s wife Deepti Talsaniahttps://t.co/Tq03tJEvql
— BollyHungama (@Bollyhungama) January 11, 2025
टीकू तलसानिया के फैंस और फिल्म इंडस्ट्री के लोग उनकी जल्दी सेहतमंदी की कामना कर रहे हैं। उनके चाहने वाले लगातार उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं।