पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों का रिलायंस के अस्पताल में होगा मुफ्त इलाज,  मुकेश अंबानी ने किया ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 06:30 PM (IST)

नारी डेस्क: रिलायंस उद्योग समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में घायल लोगों का मुफ्त में इलाज कराने की घोषणा की है। अंबानी ने जारी बयान में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुए निर्दोष भारतीय नागरिकों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जतायी और कहा कि रिलायंस फाउंडेशन का मुंबई स्थित सर एचएन अस्पताल इस हमले में घायल हुए लोगों का मुफ्त इलाज करेगा। 
 

यह भी पढ़ें:  खाने में ज्यादा नमक न डलता तो चली जाती इन 11 लोगाें की जान
 

मुकेश अंबानी ने कहा- ‘‘पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले में निर्दोष भारतीयों की मौत पर रिलायंस परिवार शोक व्यक्त करता है। पीड़ित परिवारों के प्रति हम हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं। हम हमले में घायल हुए सभी लोगों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं। मुंबई स्थित हमारा रिलायंस फाउंडेशन सर एच एन अस्पताल सभी घायलों का मुफ्त इलाज करेगा।''  अंबानी ने कहा- ‘‘आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। इसका किसी भी तरह से, और किसी भी व्यक्ति द्वारा समर्थन नहीं किया जाना चाहिए। आतंकवाद के खतरे के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में हम माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार और पूरे देश के साथ खड़े हैं।'' 
 

यह भी पढ़ें: शराब न पीने वालों के भी Liver में जम रहा है फैट
 

 इससे पहले आज एक सार्वजनिक बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर कड़ी चेतावनी दी और कहा कि भारत "आतंकवादियों का धरती के अंत तक पीछा करेगा।" उन्होने कहा- "22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने देश के निर्दोष लोगों की हत्या कर दी... इस घटना के बाद पूरा देश शोक और पीड़ा में है। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं।  भारत हर आतंकवादी, उसके आकाओं और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें खोजेगा और उन्हें दंडित करेगा। हम उन्हें धरती के अंत तक खदेड़ेंगे। आतंकवाद कभी भी भारत की आत्मा को नहीं तोड़ पाएगा। आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा"। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static