इस बार गर्मियों में 51 दिन तक स्कूल रहेंगे बंद,  समर से लेकर विंटर Holidays का पूरा कैलेंडर हुआ जारी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 15, 2025 - 02:48 PM (IST)

नारी डेस्क: दिल्ली शिक्षा निदेशालय (डीओई) ने 2025-26 सत्र के लिए शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है, जिसमें देश की राजधानी के स्कूलों के लिए टर्म ब्रेक, सार्वजनिक अवकाश और महत्वपूर्ण परीक्षाओं का विवरण दिया गया है। कैलेंडर के आधार पर दिल्ली के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 11 मई से शुरू होंगी और 30 जून, 2025 को समाप्त होंगी।  लेकिन शिक्षकों को स्कूलों में दो दिन पहले 28 जून को ही रिपोर्ट करना होगा। 
PunjabKesari

सर्दी की छुट्टी 1 जनवरी को 

कैलेंडर के अनुसार शरद ऋतु की छुट्टियां 29 सितंबर से 1 अक्टूबर, 2025 तक और शीतकालीन अवकाश 1 से 15 जनवरी, 2026 तक होगा। परीक्षा की दृष्टि से, कक्षा 5, 7, 9 और 11 के परिणाम 8 मई, 2025 को कंपार्टमेंट स्कूल परीक्षा (सीसीएसई) के रूप में घोषित किए जाएंगे। कक्षा 10 और 12 के लिए कॉमन प्री-बोर्ड स्कूल परीक्षा (सीपीएसई) 15 से 31 दिसंबर, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी और परिणाम 7 जनवरी, 2026 को जारी किए जाएंगे। 
PunjabKesari

16 फरवरी से शुरु हो जाएगी परिक्षा

कक्षा 3 से 9 और 11 के लिए सामान्य वार्षिक स्कूल परीक्षा 16 फरवरी से 21 मार्च, 2026 तक अनंतिम रूप से निर्धारित की गई है।
ध्यान दें कि नया सत्र आधिकारिक तौर पर 1 अप्रैल, 202 6 को शुरू होगा। अधिक संबंधित विवरणों के लिए, शिक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। सर्कुलर में यह भी कहा गया है कि 6ठी से 8वीं कक्षा के लिए शिक्षा के अधिकार यानी RTI अधिनियम के तहत एंट्रेंस स्कूल स्तर पर पूरे साल जारी रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static