रणबीर ने जोड़े हाथ, करीना ने मांगा ऑटोग्राफ... कुछ ऐसी रही कपूर फैमिली और पीएम मोदी की मुलाकात

punjabkesari.in Wednesday, Dec 11, 2024 - 12:20 PM (IST)

नारी डेस्क:  बॉलीवुड के लेजेंडरी एक्टर राज कपूर की 100वीं जयंती से पहले 10 दिसंबर को दिल्ली में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।13 से 15 दिसंबर को भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों में से एक राज कपूर के सम्मान में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में कपूर फैमिली ने पीएम मोदी से मुलाकात की7 करीना कपूर ने इस खास पल की तस्वीरें शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है। 

PunjabKesari
दिल्ली में हुई बैठक में करीना, सैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, करिश्मा कपूर और परिवार के अन्य सदस्य शामिल हुए। करीना ने सोशल मीडिया पर इस मुलाकात की कुछ मनमोहक तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-  "हम अपने दादा, महान राज कपूर के असाधारण जीवन और विरासत को मनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा आमंत्रित किए जाने पर बेहद विनम्र और सम्मानित महसूस कर रहे हैं। इस खास दोपहर के लिए श्री मोदी जी का धन्यवाद। इस मील के पत्थर को मनाने में आपकी गर्मजोशी, ध्यान और समर्थन हमारे लिए बहुत मायने रखता है।" 

PunjabKesariहालांकि, इस पोस्ट की सबसे खास बात यह रही कि करीना ने पीएम से अपने बेटों तैमूर और जेह के लिए ऑटोग्राफ मांगा। प्रधानमंत्री ने एक कागज के टुकड़े पर विनम्रतापूर्वक "टिम और जेह" लिखा, इस इशारे ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों को खुश कर दिया। 

PunjabKesari
इन  तस्वीरों में कपूर फैमिली पीएम मोदी के साथ बातचीत करती नजर आ रही है।  करीना ने राज कपूर 100 फिल्म फेस्टिवल की जानकारी भी साझा की, जो 13 से 15 दिसंबर, 2024 तक चलेगा। इस फेस्टिवल में 40 शहरों और 135 सिनेमाघरों में 10 प्रतिष्ठित राज कपूर फिल्में दिखाई जाएंगी, जिनकी टिकट की कीमत 100 रुपये होगी।

PunjabKesari

फिल्म फेस्टिवल की घोषणा, जिसमें 'आग', 'बरसात', 'आवारा', 'श्री 420' और 'मेरा नाम जोकर' जैसी क्लासिक फिल्मों की स्क्रीनिंग शामिल है, ने सिनेमा प्रेमियों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। आधुनिक दर्शकों के लिए बहाल की गई ये फ़िल्में भारत भर के पीवीआर-आइनॉक्स और सिनेपोलिस सिनेमाघरों में दिखाई जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static