32 की उम्र में इस एक्ट्रेस की हुई मौत, दो हफ्ते तक सड़ी-गली हालत में पड़ा रहा शव
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 03:50 PM (IST)

नारी डेस्क: पाकिस्तानी अभिनेत्री हुमैरा असगर अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। वह कराची के इत्तेहाद कमर्शियल इलाके में अपने अपार्टमेंट में मृत पाई गईं। उनका शव काफी सड़ी हुई अवस्था में पाया गया, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी मौत काफी दिन पहले ही हो गई थी। इस खबर ने हड़कंप मचा दिया है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि- चिंता की सूचना मिलने के बाद अधिकारी दोपहर करीब 3 बजे अपार्टमेंट पहुंचे। बार-बार खटखटाने के बाद भी कोई जवाब न मिलने पर पुलिस ने दरवाज़ा तोड़ा। उन्हें अंदर असगर का शव मिला और आशंका है कि उनका निधन लगभग दो हफ़्ते पहले हो गया था।
अधिकारी ने कहा- "शव कई दिन पुराना लग रहा था असगर की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है। वह पिछले सात सालों से इस अपार्टमेंट में अकेली रह रही थी"। पड़ोसियों ने बताया कि उन्हें तेज़ गंध आने और घर से कोई गतिविधि न होने के कारण शक हुआ, जिसके बाद पुलिस को फ़ोन किया गया। मौत के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारी इस मामले को फिलहाल स्वाभाविक मौत मान रहे हैं। एक औपचारिक जांच की जा रही है और पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि जब तक तथ्य स्पष्ट न हो जाए, तब तक वे अटकलें न लगाएं।