अब तो हद हो गई! PPE किट पहनकर चोरों ने लूटी ज्वेलरी शॉप

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 04:53 PM (IST)

कोरोना काल में डॉक्टर्स खुद को इस वायरस से बचाने के लिए PPE किट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं ताकि इससे वो भी कोरोना से बचे रहे और साथ में दूसरा भी कोई कोरोना संक्रमित न हो लेकिन वहीं जहां लोग इसका इस्तेमाल कोरोना से बचने के लिए कर रहे हैं वही दूसरी ओर कुछ चोरों का दिमाग ऐसा चला कि उन्होंने इसका इस्तेमाल चोरी के लिए करना शुरू कर दिया । जी हां महाराष्ट्र से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।

PunjabKesari

महाराष्ट्र के सतारा में पीपीई किट पहनकर चोरी करने का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक सतारा में 2 चोर ज्वेलरी शॉप में घुसे दोनों ने पीपीई किट पहनी हुई थी ।

PunjabKesari

780 ग्राम सोना चुरा लिया

चोर पीपीई किट पहन कर दुकान में घुसे और उन्होंने तकरीबन 780 ग्राम सोना चुरा लिया और फरार हो गए हालांकि ये सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई।

PunjabKesari

CCTV फुटेज में कैद हुई सारी घटना

पुलिस के मुताबिक ये सारी घटना CCTV फुटेज में कैद हो गई है और उस वीडियो में पुलिस ने साफ देखा कि किस तरह चोरों ने दुकान का सामान चोरी किया। इस घटना के बाद ज्वैलरी शॉप के मालिक के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दुकान मालिक की मानें तो चोर दीवार तोड़कर अंदर घुसे और उन्होंने तकरीबन 780 ग्राम सोना चोरी कर लिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Janvi Bithal

Related News

static