Year Ender 2023: इस साल बॉक्स ऑफिस हुआ मालामाल, इन फिल्मों ने की जमकर कमाई

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2023 - 07:25 PM (IST)

पिछले कई सालों से बॉक्स ऑफिस में सूखा पड़ा रहा था। महंगी से महंगी बजट वाली फिल्में औंधे मुंह गिर रही थीं।  कहा जा रहा था कि इंडस्ट्री का बुरा वक्त चल रहा है, लेकिन ये साल बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए उम्मीद की किरण लेकर आया है। इस साल बॉलीवुड ने एक नहीं, कई सारी हिट फिल्में दी। साल की धमाकेदार शुरुआत पठान से हुई और इसके बाद गदर 2, जवान, और  द केरल स्टोरी जैसी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात कर दी...

पठान

2023 की शुरुआत हुई किंग खान की धमाकेदार फिल्म पठान के साथ। ये फिल्म इसलिए भी स्पेशल थी क्योंकि इस फिल्म के साथ उन्होंने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। पहले ही दिन फिल्म ने 57 करोड़ का बिजनेस कर लिया था, जो की पिछले दो सालों में किसी फिल्म ने नहीं किया था। पठान ने भारत में कुल 654. 28 करोड़ का बिजनेस किया, worldwide की बात करें तो फिल्म ने 1050.30 करोड़ का कलेक्शन किया।

PunjabKesari

गदर 2

सनी देओल की गदर 2 साल 2021 में आई फिल्म गदर का सीक्वल है। 22 साल बाद इस फिल्म की कहानी ने एक बार फिर दर्शकों को थिएटर में खींच लिया। फिल्म को 60 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने कुल 691.08 करोड़ की कमाई कर ली थी। अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को इतने सालों के बाद भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। इसके अलावा सनी देओल इस फिल्म से 60 साल की उम्र वाले पहले एक्टर बने, जिनकी फिल्म ने इतनी कमाई की हो।

द करेल स्टोरी

इस साल की ये अकेली women oriented फिल्म है, जिसने न सिर्फ 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की बल्कि गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च भी की गई। 

PunjabKesari

जवान

कहना गलत नहीं होगा कि ये पूरा साल शाहरुख खाने के ही नाम रहा। पठान के बाद उन्होंने जवान के साथ जबरदस्त वापसी की। इस फिल्म ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये की कमाई की और पहले हफ्ते में 286.16 करोड़ रुपये कमा लिया। फिल्म का भारत में कुल कलेक्शन 637.95 करोड़ का रहा और worldwide 1,140 करोड़ तक इसकी कमाई पहुंच गई।

PunjabKesari

टाइगर 3

सलमान की फिल्म टाइगर 3 दिवाली के मौके पर 12 नवंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म लगभग 30 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर बनी रही और 285.24 करोड़ तक का बिजनेस कर चुकी है।

PunjabKesari

एनिमल

इस वक्त बस हर जगह लोगों की जुबान पर एनमिल फिल्म और उसके गाने ही हैं। इस मसाला फिल्म ने महज 8 दिनों में 361 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। दुनियाभर में भी एनिमल ने 563 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं। 

इसके अलावा सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान', 'तू झूठी मैं मक्कार', 'जरा हटके जरा बचके' जैसी कई फिल्मों ने इस साल अच्छा प्रदर्शन किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static