रोजाना लगाएं ये मास्क, पलके होगी घनी और मजबूत
punjabkesari.in Wednesday, Dec 21, 2016 - 06:35 PM (IST)
पलकों को घना बनाने के उपाय : चेहरे की खूबसूरती में बाकी के अंगों के साथ आंखों का भी बहुत बड़ा रोल हैं। आंखों की सुंदरता पलकों से पहचानी जाती है। कुछ लोगों की पलके न के बराबर होती है, जिस वजह से आंखों पर मेकअप सही नहीं लगता है या फिर नकली पलकों का इस्तेमाल करना पड़ता है लेकिन जो बात नैचुरल पलकों में होती है वह नकली में कहा। इसी लिए कई लड़कियां अपनी पलकों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाती है जो काफी हद तक सही साबित भी होते है तो चलिए देर किस बात कि आज हम आपको कुछ घरेलू तरीके से पलकों को घना बनाने के बारे में बता रहे है।
पलकों को घना बनाने के लिए फॉलो करे ये स्टेप
1. 2 चम्मच अरंडी का तेल को 5 मिनट तक धीमी आंच पर गर्म करें। तेल को ठंडा कर लें। तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट रोम को विकसित करके पलकों को घना करेंगे।
2. विटामिन ई कैप्सूल में से जेल को निकाल कर कस्टर ऑयल में मिल लें। अब इस तैयार किए मिश्रण को पहले वाले मिश्रण में जाल लें। इससे पलके मजबूत और मोटी बनती हैं।
3. एलोवेरा जेल को निकाल को भी इसी मिश्रण में डालकर मिक्स कर लें। इसमें मौजूद विटामिन, पलकों को घना बना देगा।
4. अब इस मिक्चर को एक छोटे कंटेनर की मदद से पलकों पर लगाएं। इसके बाद इस तैयार मिक्चर को आईब्रो पर लगाएं। इसे पूरी रातभर ऐसे ही लगा रहने दें।
5. आप इस मास्क को फ्रिज में स्टोर करके भी रख सकती है और रोजाना हफ्तेभर के लिए इस्तेमाल करें।

