आशीष विद्यार्थी के अलावा इन stars ने भी किया बुढ़ापे में इश्क और रचाई शादी!
punjabkesari.in Monday, May 29, 2023 - 01:50 PM (IST)
बॉलीवुड खलनायक आशीष विद्यार्थी इन दिनों खूब चर्चा में है दरअसल उन्होंने 60 की क़रीब की उम्र में शादी कर ली जिसके चलते उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है।हालाँकि वो कोई पहले ऐसे एक्टर नहीं है जिन्होंने दूसरी या उम्रदराज होने पर शादी की हो लेकिन आशीष को ही क्यों ट्रोल किया जा रहा है ? जबकि जिंदगी कैसे जीनी है ये उनका निजी अधिकार है खैर हम आपको उन स्टार्स के बारे में बताते है जिन्होंने एज्ड फ़ैक्टर को छोड़ कर दोबारा शादी भी की और इश्क़ भी लड़ाया।
कबीर बेदी
कबीर बेदी भी अपनी शादियों के लिए खूब फेमस रहे है। जब उन्होंने तीसरी शादी परवीन दोसांझ से की थी तो सब हक्के बक्के रह गये थे। उस समय कबीर क़रीब 70 के थे।
संजय दत्त
संजय दत्त ने जब मान्यता से शादी की थी तो वह भी क़रीब 50 साल के होने वाले थे।
ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के चार्मिंग मेन ऋतिक भी इन दिनों relationship में है। ऋतिक जहां 50 के होने वाले है वही उनकी gf सबा आज़ाद काफ़ी छोटी है।
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा भी 50 के क़रीब है और उनके boyfriend अर्जुन कपूर उनसे 10-11 साल छोटे है।
आमिर खान
आमिर खान ने भी दूसरी शादी किरण राव से की लेकिन अब खबरें ऐसी आ रही है कि आमिर की फ़ातिमा सना शेख़ संग भी खास बांडिंग है।
मिलिंद सोमन
फ़ेमस मॉडल मिलिंद सोनम ने भी अपने से आधी उम्र की अंकिता कोनवर से शादी की । मजे की बात है की मिलिंद अपनी सास से भी उम्र में बड़े है।
तो देखा आपने प्यार के आगे किसी की नही चलती अगर रिश्ता और प्यार सच्चा है तो शादी करने में कोई प्रॉब्लम नही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Radha Ashtami पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, नौकरी के साथ प्रेम संबंध में भी मिलेगी सफलता

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

राधा अष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें मां की पूजा, मिलेगा आशीर्वाद