Healthy Relationship: ये संकेत बताते हैं आपका रिश्ता कितना है मजबूत
punjabkesari.in Tuesday, Jun 11, 2024 - 04:56 PM (IST)
कोई भी रिश्ता हिम्मत, अच्छे और कठिन समय तथा चुनौतियों से भरा होता है। हम इन अलग-अलग हालात के माध्यम से एक साथ कैसे आगे बढ़ते हैं, यही किसी भी रिश्ते की सफलता तय करता है। हम आगे बढ़ते हुए हर रिश्ते से सबक लेते हैं तो ही इसे सफल बना सकते हैं। चलिए जानते हैं कौन कौन सी बातें देती है स्वस्थ रिश्ते का संकेत
एक-दूसरे पर पूर्ण भरोसा होना
स्वस्थ रिश्ते में दोनों पार्टनर को एक-दूसरे पर भरोसा होना बेहद महत्वपूर्ण है। यदि आप दोनों एक- दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं और उनके साथ शारीरिक और भावनात्मक रूप से सुरक्षित महसूस करते हैं, तो यह एक स्वस्थ संकेत है।
एक-दूसरे को ना राेकना
यदि आपके पार्टनर आपको दोस्तों के साथ वक्त बिताने या कहीं अकेले बाहर घूमने जाने पर नहीं रोकते तो यह एक बेहद खूबसूरत रिश्ते का संकेत है। ऐसा रिश्ता व्यक्ति को मानसिक तथा भावनात्मक रूप से मजबूत बना देता है। जब आप अपने कार्यों और शब्दों में सुसंगत होते हैं (आप जो कहते हैं वह करते हैं और जो करते हैं यही कहते हैं) तो आप विश्वास का निर्माण कर रहे हैं।
एक-दूसरे के लिए मौजूद रहना
यदि आप दोनों एक-दूसरे को अपना सर्वश्रेष्ठ बनने और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करते हैं, तो यह एक स्वस्थ रिश्ते का संकेत है। वहीं जब भी आप दोनों में से किसी एक के साथ भी कुछ नकारात्मक होता है, तो आप और आपके पार्टनर समर्थन के लिए एक-दूसरे के लिए मौजूद होते हैं।
एक-दूसरे को सपोर्ट करना
यदि आपको अपने रिश्ते में पार्टनर का सपोर्ट मिल रहा है, तो यह एक हैल्दी रिलेशनशिप का संकेत है। आपकी और पार्टनर दोनों की राप और सहमति होना भी महत्वपूर्ण है। आप साथ मिलकर निर्णय लेते हैं, तो यह रिश्ते की सफलता का संकेत है।
कम्यूनिकेशन भी जरूरी
रिश्ते में जरूरी है कि हर बात एक दूसरे से डिसकस करें। आपको अपने पार्टनर से सलाह लेनी चाहिए और किसी भी बात को करने में हिचकना नहीं चाहिए।. वहीं अगर पार्टनर कुछ बताता है तो आपको उसका सम्मान करना चाहिए और आराम से चीजों को सुनना चाहिए. ऐसा करने से रिश्ता मजबूत होता है।