अंडे और टूथपेस्ट नहीं, ब्लैकहेड्स रिमूव करने के लिए लगाएं ये 3 खास पेस्ट
punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 11:00 AM (IST)
कईं बार महिलाओं का चेहरा तो एक दम साफ होता है लेकिन खूबसूरती में बाधा बनते हैं ब्लैकहेड्स। नाक पर काले-काले ब्लैकहैड्स होना या फिर ठुड्डी के ऊपर भी यह साफ दिखते हैं जिससे आपका साफ चेहरा डल भी लगने लगता है। इससे स्किन की सारी शाइन भी खत्म हो जाती है। कुछ लड़कियां इसके लिए बाजारी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो कुछ घरेलू इलाज से ही इसे दूर करती हैं लेकिन अगर आप अंडे की पेस्ट और टूथपेस्ट का हैक लगा कर थक चुकी हैं तो एक बार जरा इन पेस्ट को अप्लाई करें। आप को खुद ही चेहरे पर फर्क दिखाई देने लगेगा।
पहले जाने लें ब्लैकहैड्स होने के कारण
. हार्मोनल में कईं बार परिवर्तन होता है जिसके कारण चेहरे पर ब्लैकहेड्स निकल आते हैं
. कईं बार जब आप ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल करने लगती हैं और चेहरे को अच्छे तरीके से साफ नहीं करती हैं तो आपक ब्लैकहेड्स होने लगते हैं
. अगर आपकी स्किन ऑयली है तो उस स्किन पर भी ब्लैक हैड्स ज्यादा होते हैं
. बढ़ता प्रदूषण और चेहरे की अच्छे तरीके से साफ सफाई न करना
अब आपको बताते हैं घर पर ब्लैकहेड्स निकालने की यह 3 पेस्ट जो आपके बहुत काम आएंगी
1. एस्प्रिन की गोली से बनाएं पेस्ट
एस्प्रिन दवा का नाम तो आपने सुना ही होगा। इसका इस्तेमाल हम सिरदर्द होने पर करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गोली से आप ब्लैकहेड्स की समस्या को भी दूर कर सकती हैं। इसकी पेस्ट बनाने के लिए आपको चाहिए
. एस्प्रिन की 2-3 गोलियां
. 1 चम्मच पानी
. 2 चम्मच बादाम तेल
ऐसे करें इस्तेमाल
. अब आप इन सब चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें
. इसका पेस्ट बना लें
. अब आप इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं
. 15 से 20 मिनट के लिए लगाएं
. इसके बाद आप चेहरा धो लें
2. आलू की बनी यह पेस्ट लगाएं
आलू तो आपको घर पर आसानी से मिल ही जाएगा। आलू न सिर्फ आपको बेदाग और ग्लोइंग स्किन देता है बल्कि इससे ब्लैकहेड्स की समस्या को भी कम किया जाता है। ब्लैकहेड्स निकालने में तो आलू काफी कारगर है।
पेस्ट बनाने के लिए आपको चाहिए
. 1 चम्मच आलू के रस लें
. उसमें आप 1 चम्मच शहद डालें
. अब आप इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं
. अब आप इसे अच्छे तरह से मिक्स कर लें और इस पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगा लें
नोट- इसे आप हफ्ते में 3 से 4 बार ट्राई कर सकती हैं
3. नारियल और बेकिंग सोडा पेस्ट
बेकिंग सोडा स्किन के लिए फायदेमंद होता है। आप अपने ब्लैकहेड्स का सफाया इसकी पेस्ट भी कर सकते हैं।
ऐसे बनाएं पेस्ट
. एक कटोरी में एक बड़ा चम्मच नारियल तेल लें
. अब आप इसमें एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा मिला लें
. इन दोनों को अच्छे से मिला लें और इसकी पेस्ट बना लें
. अब जहां-जहां ब्लैकहेड्स हैं वहां-वहां लगा लें
. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें
नोट- आप इसे हफ्ते में 2 बार ट्राई कर सकती हैं