Follow करें तब्बू के ये Fashion Tips, 50 प्लस के बाद भी लगेगी ग्रेसफुल और स्टाइलिश
punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2022 - 05:04 PM (IST)
अस्सी और नब्बे की दशक की टॉप एक्ट्रेस तब्बू को आज कौन नहीं जानता। दिग्गज अभिनेत्री भले ही आज 52 साल की हो गई है लेकिन खूबसूरती और फैशन के मामले में वह कई हसीनाओं को पीछे छोड़ देती हैं। वैसे तो उनका हर अंदाज ही कमाल का है मगर उनके हॉट लुक को ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह 50 प्लस हैं तो उनसे स्टाइल टिप्स को फॉलो कर सकती हैं। ताे चलिए नजर डालते हैं एक्ट्रेस के अब तक के बेस्ट लुक पर।
हॉट ड्रेस
ब्लैक कलर के गाउन में तब्बू का कातिलाना अंदाज देखने को मिला। इस लुक में उनकी उम्र का अंदाजा लगाना बेहद मुश्किल है।
बोल्ड लुक
इस हॉट ड्रेस में उनके इस बोल्ड अवतार ने कई लोगों को कायल कर दिया था।
पार्टी ड्रेस
अगर आप भी किसी पार्टी में अपना फिगर फ्लॉन्ट करना चाहती हैं तो यह चॉकलेट कलर की ड्रेस बेस्ट रहेगी।
रिवीलिंग ड्रेस
व्हाइट मिडी भी रिवीलिंग ड्रेस में उन्हें जिसने देखा वह देखता ही रह गया। आप इस तरह की ड्रेस को रीक्रिएट कर वाहवाही लूट सकती हैं।
फॉर्मल लुक
अगर आप ऑफिस गोइंग गर्ल है तो तब्बू की यह आउटफिट ट्राई कर सकते है। व्हाइट शर्ट के साथ ब्राउन पैंट में उनका लुक कमाल का लग रहा था।
वन शोल्डर गाउन
अगर आप स्टाइल के साथ कंफर्टेबल भी चाहती हैं तो इस वन शोल्डर रेड गाउन को चूज कर सकती हैं। इस तरह के गाउन में आप भी स्टनिंग लग सकती हैं।
सिंपल लुक
तब्बू का ये आउटफिट देखने में जितना सिंपल हैं उतना ही Attractive है। उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स, न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।