‘भैया’ नहीं बहनों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाती हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं
punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 06:46 PM (IST)
रक्षाबंधन हिंदू धर्म का सबसे पवित्र त्योहार माना जाता है। इस त्यौहार में बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती हैं और उनकी उम्र की लंबी कामना करती हैं।भाई भी बहन को उपहार देते हुए उनकी रक्षा का वचन देते हैं। बॉलीवुड की बात करें तो कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिनके अपने भाई नहीं हैं। ऐसे में वह अपनी बहन के साथ ही इस त्यौहार की पवित्रता को बरकरार रखती हैं। कृति सेनन से लेकर तापसी पन्नू तक ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं देश के लिए नया उदाहरण पेश कर रही हैं।
कृति और नुपुर सेनन
बॉलीवुड की जानी- मानी एक्ट्रेस कृति सेनन का भाई नहीं है, ऐसे में वह अपनी बहन नुपुर सेनन के साथ ये त्यौहार मनाती हैं। कृति और नुपुर हर साल एक दूसरे को राखी बांधती हैं। नुपुर और कृति की बॉन्डिंग फैंस को भी काफी पसंद आती है।
तापसी और शगुन पन्नू
एक्ट्रेस तापसी पन्नू भी अपनी बहन शगुन पन्नू के साथ रक्षा बंधन के त्याैहार काे अच्छे से मनाती हैं। ये दोनों बहनें एक दूसरे को भाई की कमी महसूस ही नहीं होने देती। शगुन पन्नू की बात करें तो वह प्रोफेशनल वेडिंग प्लानर हैं और एक्टिंग की दुनिया से वह काफी दूर हैं। तापसी ओर शगुन सुख दुख में एक दूसरे का साथ बखूबी निभाती हैं।
मलाइका और अमृता अरोड़ा
मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा का कहना है कि उनकी छोटी बहन अमृता ने उन्हें कभी भी भाई की कमी महसूस नहीं होने दी। वह कहती हैं कि हम दोनों बहनें एक-दूसरे के लिए सबकुछ हैं और इसे बयां करने के लिए शब्द कम पड़ जाएंगे। इससे पता चलता है कि ये दोनों बहनें एक दूसरे के कितने करीब हैं।
भूमि पेडनेकर और समीक्षा पेडनेकर
भूमि पेडनेकर भी हर साल अपनी छोटी बहन समीक्षा पेडनेकर के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाती हैं। वह कहती हैं कि- मैं इस अवधारणा में विश्वास नहीं करती कि केवल भाई-बहन ही त्योहार मना सकते हैं। मैं अपनी बहन और अपनी मां की कलाई पर राखी बांधती हूं और फिर वे मुझे राखी बांधते हैं। हम घर पर पूरी खुशी के साथ त्योहार मनाते हैं। र