बड़ा खुलासा- भक्तों को निशाना बनाना चाहते थे आतंकी, प्रसाद में जहर मिलाने की थी प्लानिंग
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 11:07 AM (IST)
नारी डेस्क: उत्तर प्रदेश और गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने 9 नवंबर को गुजरात में तीन लोगों को गिरफ्तार करके एक संदिग्ध जैव-रासायनिक आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शामली जिले के आज़ाद सुलेमान शेख, लखीमपुर खीरी के मोहम्मद सुहैल सलीम खान और चीन से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त हैदराबाद के डॉक्टर अहमद मोहियुद्दीन सैयद के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: हेमा मालिनी ने खुद दी धर्मेंद्र की हेल्थ अपडेट
जांच से जुड़े सूत्रों के अनुसार, संदिग्धों से पूछताछ के लिए यूपी एटीएस की टीमें गुजरात भेजी गई थीं। बुधवार को प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि आरोपी कथित तौर पर बड़े पैमाने पर जनहानि करने के लिए प्रसाद में मिलाकर घातक जहर 'रिसिन' तैयार कर रहे थे। आरोपियों ने संभावित लक्ष्यों के रूप में लखनऊ और दिल्ली के मंदिरों और आरएसएस कार्यालयों की टोह ली थी। आजाद और सुहैल को ऑनलाइन कट्टरपंथी बनाया गया और मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से उन्हें वीडियो प्रशिक्षण दिया गया।
यह भी पढ़ें: कैंसर से लड़ाई में इंसान को मिल रहा है बैक्टीरिया का साथ
सूत्रों ने बताया कि संदिग्धों से बरामद गैजेट्स में यूपी के साथ-साथ दिल्ली और अहमदाबाद के स्थानों के वीडियो भी थे। यूपी एटीएस अब मॉड्यूल के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है। जांच से पता चला है कि आज़ाद और सुहैल को पाकिस्तान से ड्रोन के ज़रिए हथियार मिले थे और वे इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (आईएसकेपी) से जुड़े एक अफ़गानिस्तान-स्थित हैंडलर के निर्देशन में काम कर रहे थे। दोनों ने सैयद को हथियार मुहैया कराने और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों में उसकी मदद करने की बात कबूल की।

