गिरे पेड़, उखड़े शेड....  कुछ देर की बारिश ने ही दिल्ली वालों को कर दिया परेशान

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 06:51 PM (IST)

नारी डेस्क:  राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में शनिवार को बारिश हुई, जिससे बढ़ते तापमान से काफी राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया। हालांकि, बारिश के साथ तेज हवाओं नेकुछ नुकसान भी पहुंचाया।  रैपिड रेल मेट्रो के अशोक नगर स्टेशन पर, तेज़ हवाओं के कारण शेड क्षतिग्रस्त हो गया। पास के नोएडा में, कई पेड़ उखड़ गए और वाहनों पर गिर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। 
PunjabKesari

एक ट्रैफ़िक लाइट तेज हवाओं और भारी बारिश के कारण नोएडा के डीएम चौक पर एक खंभा भी गिर गया, जिससे वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों में देश के कई क्षेत्रों में लगातार बारिश और गरज के साथ बारिश होने का अनुमान लगाया है।
PunjabKesari

आईएमडी के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण भारत, खासकर तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक लगातार बारिश, गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। मध्य भारत में भी इसी तरह का मौसम रहने की उम्मीद है। उन्होंने कहा- "देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में भी अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी।" 

PunjabKesari
उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में आने वाले दिनों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, साथ ही लू भी चलेगी। वहीं राष्ट्रीय राजधानी में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है।आज और कल शाम को दिल्ली में हल्की बारिश होने की संभावना है।  नोएडा में भारी बारिश से शहर के कुछ हिस्सों में पेड़ और खंभा गिरने से गाड़ियों को नुकसान पहुंचा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static