राशि के हिसाब से पार्टनर को गिफ्ट करें Teddy Bear

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 11:10 AM (IST)

वैलेंटाइन डे को हर जगह लोग बड़ी एक्साइटमेंट के साथ मनाते है। आज वैलेंटाइन-डे वीक का चौथा दिन यानि टेडी-डे है। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को टेडी देने की सोच रहे तो इसे खरीदने से पहले अपने पार्टनर की राशि जरुर पता कर लें। जी हां, यदि आप चाहते हैं आपका आपके पार्टनर के साथ हमेशा प्यार भरा रिश्ता कायम रहे तो राशि के हिसाब से ही अपने पार्टनर को टेडी दें। जैसे कि..

लाल रंग का टेडी बियर (Red Teddy)

रेड कलर प्यार का प्रतीक माना जाता है। यदि आपका पार्टनर मेष या फिर सिंह राशि का है तो उसे लाल रंग का टेडी दें।

Image result for red teddy bear,nari

नीले रंग का टेडी बियर (Blue Teddy)

मकर और वृश्चिक राशि राशि वालों को नीले रंग का टेडी देना शुभ माना जाता है।

Image result for blue teddy bear,nari

हरे रंग का टेडी बियर (Green Teddy)

हरा रंग प्रकृति और खुशहाली का सिंबल होता है। अगर आप चाहते है आपके रिश्ते में हमेशा प्यार और रिसपेक्ट बनी रहे तो सिंह राशि के पार्टनर को हरे रंग का टेडी गिफ्ट करें।

Image result for green teddy,nari

काले रंग का टेडी बियर (Black Teddy)

काले रंग का टेडी कभी भी किसी राशि को सूट नहीं करता। ऐसे में इस रंग का टेडी अपने पार्टनर को न दें।

सफेद रंग का टेडी बियर (White Teddy)

तुला राशि के पार्टनर को सफेद रंग का टेडी दें। 

Image result for white teddy bear,nari

संतरी रंग का टेडी बियर (Orange Teddy)

अगर आप किसी से काफी समय से प्यार कर रहें है तो उन्हें ऑरेंज कलर का टेडी गिफ्ट करें। इससे यह पता चलता है कि आप भी उनसे उतना ही प्यार चाहते है।

गुलाबी रंग का टेडी बियर (Pink Teddy)

धनु और मीन राशे वालों को गुलाबी रंग का टेडी देने से आपका रिश्ता और भी गहरा होता है।

Image result for pink teddy,nari

पीले रंग का टेडी बियर (Yellow Teddy)

मकर और सिंह राशि वालों को पीले रंग का टेडी देने से रिश्ते में मिठास कायम रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static