बेटियां होती हैं मां की परछाई...सारा और अमृता के बीच की बॉन्डिंग भी किसी मिसाल से कम नहीं
punjabkesari.in Sunday, Jan 23, 2022 - 01:29 PM (IST)
एक मां ही है जो अपनी बेटी की परेशानियां, खुशियां, इच्छाओं बेहतर तरीके से समझती है। वहीं बेटी भी अपनी मां की परछाई होती है। परिवार में मां का सबसे ज्यादा ख्याल बेटी ही रखती है। बेटी की पर्सनालिटी और भविष्य पर मांओं की गहरी छाप होती है, जो हमें एक्ट्रेस सारा अली खान में साफ दिखाई देती है।
सारा और अमृता के बीच है बेहद प्यार
ये बात सब जानते हैं कि सारा अपनी मां अमृता से बहुत प्यार करती हैं। वह अपनी मां के साथ इमोशनली जुड़ी हुई है, वो ज्यादातर वक्त उन्हीं के साथ रहती हैं। मां बेटी का रिश्ता अगर दोस्ती का है तो इसका मतलब यह है कि इन दाेनों में आपसी विश्वास की कोई कमी नहीं है। यह विश्वाश और प्यार सारा और अमृता के बीच साफ देखा जा सकता है।
मां के दर्द को अच्छे से समझती है सारा
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अपने मां के दर्द को भी अच्छे से समझती है। उन्होंने अपने पेरेंट्स सैफ अली खान और अमृता सिंह के तलाक पर चर्चा करते हुए कहा था कि- मैं नौ साल की उम्र में देख रही थी कि एक ही छत के नीचे, एक साथ दो लोग अपनी लाइफ से खुश नहीं थे। अचानक एक दिन दोनों अलग-अलग नए घर में रहने लगे और ज्यादा खुश हो गए थे। उन्हें फिर से इस तरह देखना एक खुशी की बात है।
मां के एक सीन से शर्मिंदा हुई थी सारा
सारा ने यह भी कहा था कि- दोनों के तलाक के बाद वह अपनी मां के साथ रहती है और वह मेरी बेस्टफ्रेंड हैं, लेकिन मेरे पापा हमेशा मेरे लिए मौजूद होते हैं। हालांकि सारा यह बात भी फैंस के साथ शेयर कर चुकी है कि मां अमृता सिंह की फिल्म के इस एक सीन की वजह से उन्हे काफी शर्मिंदा होना पड़ा था। जब उनसे पूछा गया था कि- 'उनकी मां अमृता सिंह की वो कौन सी मूवी है जिसे वो बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं? इस पर सारा ने कहा, 'वह फिल्म थी मर्द, जिसकी वजह से मुझे बहुत बार शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ी थी।
मां पर खूब प्यार लूटाती है सारा
हालांकि बॉलीवुड अभिनेत्री अपनी मां की तारीफ करने में भी पीछे नहीं रहती हैं। वह कहती हैं कि- 'मुझे लगता है कि मेरे पास एक महान मां हैं और वह मेरी हर परेशानियों का समाधान हैं। उनके जैसी मां होने के बाद यह संभव ही नहीं है कोई सकारात्मक न रहे'। यह बात सच है कि जिन लड़कियों के माएं बचपन से उनके लिए बेस्ट फ्रेंड रही हैं, वह मुश्किलों का सामना करने और रिस्क लेने में नहीं घबरातीं क्योंकि उन्हें बचपन से ही बहुत प्यार और भरोसा मिला है।
अमृता की कार्बन कॉपी है सारा
वह लोगों से अपने दिल की बात कहने में झिझकती नहीं हैं और उन्हें रिजेक्ट किए जाने का डर नहीं होता। यह लड़कियां खुद पर भरोसा करने वाली होती हैं और किसी भी परिस्थिति से जूझकर बाहर निकलने में सक्षम होती हैं। सारा की बात करें तो उन्हे अपनी मां की कार्बन कॉपी कहा जाता है। वह कई ऐसी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं, जिसमें वह अपनी मां अमृता की तरह हूबहू नजर आती हैं।