बोल्ड अंदाज छोड़ मलाइका बनी संस्कारी, लुक रहा Super hit
punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2020 - 06:53 PM (IST)
अपने फेवरेट स्टार्स को देखने के लिए फैंस हमेशा तैयार रहते है। ऐसे में अवार्ड्स फंक्शन फैंस और उनके फेवरेट सितारों को एक साथ लाने का काम ही करते है। कुछ दिनों से लगातार कोई न कोई अवार्ड फंक्शन स्टार्स के चाहने वालों का केंद्र बना हुआ है। तभी तो लगातार होने वाले शोज में भी स्टार्स इतने स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हो रहे है। बीती रात रेड कार्पेट दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2020 का आयोजन हुआ। इस दौरान बहुत-से स्टार्स स्टाइलिश लुक में नजर आए। आइए आपको सबके लुक की एक खास झलक दिखाते है।