तेलंगाना में 10 दिनों की तालाबंदी का ऐलान, सुबह 6 से 10 बजे तक खुली रहेंगी जरूरी सेवाएं
punjabkesari.in Tuesday, May 11, 2021 - 03:30 PM (IST)
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते देश के कई हिस्सों में लाॅकडाउन लगा दिया गया है। वहीं अब तेलंगाना सरकार ने भी राज्य में 10 दिन के पूर्ण लाॅकडाउन का ऐलान कर दिया है। मिली जानकारी के मुताबिक तेलंगाना सरकार ने आज कैबिनेट मीटिंग के दौरान 12 मई से 10 दिनों की तालाबंदी का ऐलान किया है।
इसके अलावा राज्य में सुबह 6 बजे से सुबह 10 बजे तक सभी गतिविधियों की अनुमति होगी। वहीं सूत्रों के मुताबिक तेलंगाना सरकार जून से 18 से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर सकती है।
वही अगर बात करें देश में बढ़ रहे मामलों की तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,29,942 नए केस मिले हैं, जबकि इस संक्रमण से 3,876 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान उपचार के बाद 3,56,082 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक इसके साथ ही कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़कर 2,29,92,517 हो गई है। अब तक कोरोना संक्रमण से 1,90,27,304 लोग ठीक हुए हैं और 2,49,992 लोगों की जान गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या अभी 37,15,221 है। अभी तक कोरोना टीके की 17,27,10,066 लोगों को डोज दी जा चुकी हैं।