महाकुंभ में डुबकी लगा ट्रोल हुईं Tanishaa Mukerji, यूजर्स ने कहा "पार्टी करने आई हैं क्या"
punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 04:39 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_30_589772292tanishaa.jpg)
नारी डेस्क: महाकुंभ 2025 में दुनियाभर के लोग आ रहे हैं और संगम में पवित्र स्नान कर रहे हैं। टीवी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक हर कोई महाकुंभ जा रहा है, जहां से फिल्म स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस दौरान कई बॉलीवुड स्टार्स भी महाकुंभ पहुंचे हैं और उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इनमें एक नाम एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी का भी शामिल है।
हाल ही में तनीषा मुखर्जी ने महाकुंभ में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। इस दौरान उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। तनीषा लाल रंग की साड़ी में संगम में डुबकी लगाती नजर आईं। लेकिन खास बात ये रही कि वो फोटोशूट भी करा रही थीं। वीडियो में तनीषा को टेक और रिटेक लेते हुए देखा जा सकता है।
तनीषा को ट्रोल कर रहे है लोग
तनीषा का यह वीडियो देखकर लोग गुस्से में आ गए हैं। महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में पूजा और स्नान को फिल्म की शूटिंग जैसा बनाना लोगों को अच्छा नहीं लगा। कुछ यूजर्स ने तनीषा पर गुस्से का इज़हार किया। एक यूजर ने लिखा, "क्या ये वहां पार्टी करने आई हैं?" वहीं दूसरे ने कमेंट किया, "आप पूजा करने आई हैं या फिल्म शूट करने?"
तनीषा का वीडियो देखकर लोग नाराज हो गए हैं, खासकर तब जब विदेशी लोग भी महाकुंभ में श्रद्धा से स्नान कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तनीषा को इस तरह के वीडियो बनाने के लिए जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
महाकुंभ एक धार्मिक आयोजन है, और इस दौरान श्रद्धालु अपनी आस्था से यहां आते हैं। ऐसे में तनीषा का फोटोशूट करने के कारण कुछ लोग आलोचना कर रहे हैं।