इस वजह से ब्लॉक होती है पैरों की नसें, जानें लक्षण और कारण

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2024 - 10:20 AM (IST)

नसें शरीर के हर कोने में पोषण और ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करती हैं परंतु जब इन्हीं में कुछ समस्या आ जाए या फिर किसी तरह का ब्लॉकेज हो जाए तो ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट भी आने लगती है। खराब ब्लड सर्कुलेशन के कारण कुछ समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसके अलावा पैरों में दर्द भी नसों में रुकावट और ब्लॉकेज का संकेत हो सकता है लेकिन दर्द के अलावा भी पैरों की नसें ब्लॉक होने पर कुछ लक्षण नजर आते हैं। तो चलिए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में। 

घुटने के आस-पास सूजन 

नसों में ब्लॉकेज होने के कारण आपके घुटनें और उनके आस-पास की जगह में सूजन आने लगती है। कुछ लोगों के पूरे पैर में सूजन भी हो सकती है। 

PunjabKesari

पैरों का ठंडा होना 

जब पैर की नसों में ब्लॉकेज हो जाती है तो पैर और तलवे भी ठंडे पड़ जाते हैं। यह समस्या किसी भी मौसम में हो सकती है। 

नसों का नीला पड़ना 

जब ब्लड सर्कुलेशन अच्छी तरह से नहीं हो पाता तो भी नसें खराब होने लगती है। इसके कारण नसों का रंग काला या फिर नीला होने लगता है। 

PunjabKesari

दर्द महसूस होना 

नसें ब्लॉक होने के कारण पैरों में अकड़न और प्रभावित जगह को छूने पर भी आपको बहुत ज्यादा दर्द महसूस हो सकता है। 

पैरों की नसें क्यों होती हैं ब्लॉक?

पैरों की नसें ब्लॉक तब होती हैं जब नसों में ब्लड सर्कुलेशन या फिर रक्त संचार अच्छे से नहीं हो पाता। इस स्थिति में नसों में दबाव बनने लगता है और प्रेशर बढ़ने के कारण नसों को बहुत नुकसान होता है। इसके कारण पैरों में दर्द और अन्य समस्याएं होने लगती हैं।

ये कारण भी हो सकते हैं जिम्मेदार

. पैरों की नसों में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने के कारण भी यह ब्लॉक हो सकती हैं। 

PunjabKesari

. नींद की कमी के कारण यह समस्या दिख सकती है। 

. डायबिटीज या फिर हाई ब्लड प्रेशर के कारण पैरों में नसें ब्लॉक होने लगती हैं। 

. यदि आप स्मोकिंग और तंबाकू का सेवन करते हैं तो भी पैरों की नसों में ब्लॉकेज होने लगती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

palak

Recommended News

Related News

static