''तांडव'' के समर्थन में स्वरा भास्कर का ट्वीट, ''हिंदू हूं पर अपमानित नहीं हुई, फिर बैन क्यों?''
punjabkesari.in Wednesday, Jan 20, 2021 - 10:22 AM (IST)
सैफ अली खान की वेब सीरीज तांडव पर लोगों का गुस्सा रूकने का नाम नहीं ले रहा है। लोग लगातार इस वेब सीरीज को बैन करने के लिए मांग कर रहे हैं और इस पर कईं तरह के सवाल उठा रहे हैं। सैफ अली खान की इस वेब सीरीज से लोगों की भावनाएं काफी आहत हुईं हैं खासकर हिंदूओं को इससे सबसे अधिक नाराजगी है। एक तरफ जहां कुछ लोग इस सीरीज को पसंद कर रहे हैं तो वहीं कुछ इस पर कईं तरह के सवाल भी उठा रहे हैं। बहुत सारे स्टार्स भी इस पर अपने रिएक्शन दे रहे है। हर एक मुद्दे पर अपनी राय रखने वाली स्वरा भास्कर भी पीछे नहीं रही।
तांडव का समर्थन करती दिखीं स्वरा भास्कर
I’m a Hindu and I’m not offended by any scene in #Tandav ..
— Swara Bhasker (@ReallySwara) January 19, 2021
Why #banTandavSeries #BanTandavNow ???
स्वरा भास्कर हमेशा से अपनी अलग सोच और विचारों के लिए पहचानी जाती है ऐसा इसलिए क्योंकि स्वरा की बात से कभी भी लोग सहमत नहीं होते हैं और इस बार भी तांडव पर ट्वीट कर लोग एक बार फिर स्वरा के पीछे पड़ गए हैं। दरअसल स्वरा ने तांडव के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा ‘मैं एक हिंदू हूं और तांडव के किसी भी सीन पर मैंने अपमानित नहीं महसूस किया। फिर तांडव को बैन क्यों किया जाए?’ इस ट्वीट से साफ जाहिर होता है कि स्वरा को इस सीरीज से कोई समस्या नहीं है। लेकिन स्वरा के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी।
स्वरा पर निकला लोगों का गुस्सा
गौरतलब है कि इस वेब सीरीज पर बढ़ते विवाद को देखते हुए डायरेक्टर अली जफर ने माफी मांगी थी हालांकि फिर भी यह विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आपका स्वरा के ट्वीट पर क्या कहना है हमें कमेंट करके बताना न भूलें।