''फूल की तस्वीर को लोग मास्टरबेशन सीन से जोड़ देंगे'' ट्रोलर्स पर फूटा स्वरा भास्कर का गुस्सा

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 11:16 AM (IST)

बाॅलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने बयानों को लेकर चर्चा बटोरती रहती हैं। जिस कारण उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। कुछ दिनों पहले स्वरा ने तालिबान आंतकियों से हिंदुत्व की तुलना को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसके बाद लोगों ने एक्ट्रेस पर जमकर निशाना साधा। यहां तक कि स्वरा के खिलाफ शिकायत तक दर्ज करवाई गई थी। वहीं अब स्वरा ने ट्रोल करने लोगों पर निशाना साधते हुए जवाब दिया है। 

PunjabKesari

स्वरा ने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'सोशल मीडिया एक वर्चअल सार्वजनिक स्थान है जैसे सड़कें और रेस्टोरेंट हैं, लेकिन सार्वजनिक जगह पर जैसा शिष्टाचार और सभ्यता बनाए रखा जाता है वैसा सोशल मीडिया पर नहीं होता। मैं एक फूल की तस्वीर भी पोस्ट नहीं कर सकती क्योंकि लोग इसे भी फिल्म वीरे दी वेडिंग के मास्टरबेशन वाले सीन से जोड़ देंगे।' 

 

 

वह आगे कहती हैं, 'यह बदसूरत है और साइबर यौन उत्पीड़न के बराबर है लेकिन मुझे लगता है कि इसके आगे झुकना नहीं चाहिए और न ही ऑनलाइन ट्रोलिंग के कारण मेरी उपस्थिति को सीमित किया जा सकता है। हम वर्चुअल जगह को नफरत फैलाने के लिए इस्तेमाल नहीं होने दे सकते। इसके साथ ही स्वरा ने कैप्शन में लिखा, अपना सच बोलो। अपनी बात पर दृढ़ रहो।'

PunjabKesari

बता दें बीते कुछ दिनों पहले ट्वीट कर लिखा था, ‘हम हिंदुत्व के आतंक के साथ ठीक नहीं हो सकते और हम तालिबान के आतंकी हमले से टूट गए हैं और पूरी तरह से सदमे में हैं। हम तालिबान के आतंक से शांत नहीं हो सकते और हम सभी हिंदुत्व के आतंक के बारे में नाराज होते हैं। हमारे मानवीय और नैतिक मूल्य पीड़िता या उत्पीड़क की पहचान पर आधारित नहीं होने चाहिए।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static