स्वदेशीः अपने देश को मजबूत बनाए, Made In China पर बैन लगाएं

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 10:03 AM (IST)

चीन के दिए गए खतरनाक वायरस ने पूरी दुनिया के लिए एक ऐसी आफत खड़ी कर दी जो इंसानों की जान तो ले रहा है, साथ ही में पूरे विश्व में आर्थिक संकट भी खड़ा कर चुका है।भारत पर भी ऐसा ही संकट मंडरा रहा है तो ऐसे में समय हैं कि हम अपनी आर्थिक व्यवस्था को मजबूत बनाएं और इसे मजबूत बनाने का पहला स्टेप अपने देश की चीजों को ही पूरी तरह प्रमोट करना है यानि की स्वदेशी चीजों का इस्तेमाल करके।क्या आप जानते हैं आपके आस-पास की कितनी जरूरतमंद चीजें जो हम इस्तेमाल कर रहे हैं वह मेड इन चाइना है। मास्क से लेकर मोबाइल व उसके कवर भी हम चाइना के ही इस्तेमाल कर रहे हैं और तो और जो फेमस एप इन दिनों आम से लेकर स्टार्स यूज कर रहे हैं वो भी चाइनीज ही है हम बात कर रहे हैं टिक-टॉक एप्प की जो बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

शिल्पा राज का एक और वीडियो #Shilpashetty #rajkundra #TikTokvideos

A post shared by Nari (@nari.kesari1) on May 20, 2020 at 5:43am PDT

 

इस ऐप को चीन द्वारा लॉन्च किया गया था जो धीरे-धीरे दुनिया के हर देश में पैर पसार चुका है और आज ये करोडों की कमाई कर रहा है। हम जाने-अनजाने सिर्फ चाइनीज प्रोडक्ट को बढ़ावा दे रहे हैं जिससे फायदा चाइना को हो रहा है भारत को नहीं। सिर्फ यहीं नहीं और भी बहुत सारे एप्प चीन के बनाए हुए हैं। वहीं चीन खुद अपने देश के ही बनाए हुए एप इस्तेमाल करता है जिसका बड़ा कारण यही है कि उसकी Economy किसी और देश के एप यूज करके गिरे न यही कारण है कि आज चीन इतना ताकतवर है। जैसे कि

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#womenpower #neenagupta #vocalforlocal #localbusiness #Bollywood #savdesh

A post shared by Nari (@nari.kesari1) on May 16, 2020 at 6:10am PDT

. वी चैट जो चीन का फेसबुक जैसा एप्प है
. सीना वाइबो इसे चीन में ट्विटर की तर्ज पर बनाया गया है।
. टेनसेंट क्यूक्यू - इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल होता है।
. टूडू यूकू - यह चीन का यू-ट्यूब है।
. बाइडू तियेबा - सर्च इंजिन फोरम
. मोमो - चीन का टिंडर
. माइपाइ - चीन के लिए वीडियो इंस्टाग्राम


हमारे देश की सरकार जहां Vocal for local के नारे लगा रही है वहीं हम लोकल को छोड़ दूसरें देशों की चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं..।अब वक्त आ गया है कि हम लोग स्वदेशी को प्रमोट करें और चीनी प्रॉडक्ट्स का बाइकाट बहुतसे स्टार्स ने तो वोकल फोर लॉकल की शुरुआत कर दी हैं एक्ट्रेस नीना गुप्ता जो हैंडमेड स्वेटर्स को प्रमोट कर रही है जिसकी कोस्ट भी कम है, वहीं हमारे लॉकल व इंडियन लोगों की कला भी दुनिया के सामने आएगी और सैल्फ इनर्निंग सोर्स भी बनेंगे।

PunjabKesari

VOCAL FOR LOCAL को बढ़ावा दें। खुद को आत्मनिर्भर बनाएं ताकि भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत किया जा सके। आपको हमारा यह पैकेज कैसा लगा हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और साथ ही अपनी राय जरूर सांझा करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Related News

static